होम »  ख़बरें »  उच्च रेडियो विकिरण से कैंसर की आशंका ज्यादा

उच्च रेडियो विकिरण से कैंसर की आशंका ज्यादा

आरएफआर का उच्च स्तर नर चूहों के दिल (मानव में बहुत ही दुर्लभ), दिमाग व एड्रिनल ग्रंथि में कैंसर पैदा करता है, जबकि मादा चूहों में इस निष्कर्ष को लेकर अस्पष्टता है.

उच्च रेडियो विकिरण से कैंसर की आशंका ज्यादा

खास बातें

  1. सोनाली बेंद्रे ने शेयर की तस्वीर
  2. बताई आंखें कमजोर होने की वजह
  3. कैंसर का चल रहा इलाज

उच्च स्तर के रेडियो आवृत्ति विकिरण (आरएफआर)--2जी व 3जी सेल फोन के संपर्क में आने से दिल, दिमाग व एड्रिनल ग्रंथि में कैंसर होने का खतरा बढ़ सकता है. अमेरिका के नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ हेल्थ की अगुवाई में नेशनल टॉक्सिकोलॉजी कार्यक्रम (एनटीपी) के तहत यह शोध किया गया है. इसमें चूहों पर अत्यधिक उच्च स्तर के रेडियो आवृत्ति के पूरे शरीर पर प्रभाव का अध्ययन किया गया है.

आरएफआर का उच्च स्तर नर चूहों के दिल (मानव में बहुत ही दुर्लभ), दिमाग व एड्रिनल ग्रंथि में कैंसर पैदा करता है, जबकि मादा चूहों में इस निष्कर्ष को लेकर अस्पष्टता है.

एनटीपी के शोधकर्ता जॉन बुचेर ने एक बयान में कहा, "हमारे शोध में चूहों पर रेडियो आवृत्ति विकिरण का इस्तेमाल पूरे शरीर पर किया जाता है. ऐसे में शोध में इस्तेमाल किए जाने वाले प्रभावों का सीधे तौर पर सेल फोन इस्तेमाल करने वाले मानव के व्यावहारिक विवरणों से उसकी तुलना नहीं की जा सकती."



और खबरों के लिए क्लिक करें.



(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

टिप्पणी

NDTV Doctor Hindi से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook  पर ज्वॉइन और Twitter पर फॉलो करें... साथ ही पाएं सेहत से जुड़ी नई शोध और रिसर्च की खबरें, तंदुरुस्ती से जुड़े फीचर्स, यौन जीवन से जुड़ी समस्याओं के हल, चाइल्ड डेवलपमेंट, मेन्स हेल्थवुमन्स हेल्थडायबिटीज  और हेल्दी लिविंग अपडेट्स. 

वेब स्टोरीज़
--------------------------------विज्ञापन---------------------------------- -