होम »  ख़बरें »  शिमला में कोरोनावायरस संक्रमित महिला ने लगाई फांसी

शिमला में कोरोनावायरस संक्रमित महिला ने लगाई फांसी

कोविड-19 (Covid-19) जांच में 18 सितंबर को संक्रमण की पुष्टि के बाद महिला को दीन दयाल अस्पताल में भर्ती किया गया था.

शिमला में कोरोनावायरस संक्रमित महिला ने लगाई फांसी

हिमाचल प्रदेश में मंगलवार देर रात एक अस्पताल में कोरोना वायरस (Corona Virus) से संक्रमित 54 साल की एक औरत ने फांसी लगा कर कथित तौर पर आत्महत्या (Suicide) कर ली. पिछले हफ्ते ही महिला की कोरोना रिपोर्ट से पता चला था कि वह संक्रमित है. पुलिस अधीक्षक मोहित चावला ने बताया कि कोविड-19 (Covid-19) जांच में 18 सितंबर को संक्रमण की पुष्टि के बाद महिला को दीन दयाल अस्पताल में भर्ती किया गया था.

चावला ने कहा कि कोविड केयर वार्ड के बाहर लगी लोहे की ग्रिल से महिला ने मंगलवार देर रात 12 बजकर 10 मिनट पर फांसी लगा ली.

अधीक्षक ने बताया कि इस संबंध में अस्पताल से रिपोर्ट मांगी गई है और जांच शुरू की गई है. अभी पोस्टमार्टम की प्रतीक्षा की जा रही है. अधिकारी ने बताया कि इस मामले में उन्होंने शिमला के उपायुक्त ओमपति जामवाल से बातचीत कर उनसे मजिस्ट्रेट जांच का आग्रह किया है. 





(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

टिप्पणी

NDTV Doctor Hindi से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook  पर ज्वॉइन और Twitter पर फॉलो करें... साथ ही पाएं सेहत से जुड़ी नई शोध और रिसर्च की खबरें, तंदुरुस्ती से जुड़े फीचर्स, यौन जीवन से जुड़ी समस्याओं के हल, चाइल्ड डेवलपमेंट, मेन्स हेल्थवुमन्स हेल्थडायबिटीज  और हेल्दी लिविंग अपडेट्स. 

वेब स्टोरीज़
--------------------------------विज्ञापन---------------------------------- -