अक्षय ने फिल्म 'पैडमैन' में दर्शकों को महिलाओं की माहवारी स्वच्छता के मुद्दे से रूबरू कराया था.
'टॉयलेट : एक प्रेम कथा' से भारत में स्वच्छता का मुद्दा उठाने वाले अभिनेता अक्षय कुमार ने लोगों से 'स्वच्छता ही सेवा' आंदोलन में शामिल होने का आग्रह किया है. अक्षय (51) ने बुधवार को ट्वीट किया, "'टॉयलेट : एक प्रेम कथा' को धन्यवाद जिससे मुझे स्वच्छता की मूलभूत समस्याओं को समझने का मौका मिला, जिससे लाखों लोग जूझ रहे हैं. हमारे देश के स्वास्थ्य के लिए स्वच्छता को प्राथमिकता देनी चाहिए. 'स्वच्छता ही सेवा आंदोलन' से जुड़ें."
Thanks to ‘Toilet-Ek Prem Katha’ I got to know about the lack of basic sanitation facilities suffered by millions.Swachhata should be prioritized for our nation’s healthy future.Join the SwachhataHiSeva Andolan,send ur Swachhata Shramdaan moments using #SHS2018 or #स्वछता_ही_सेवा pic.twitter.com/VQeMUtI1IU
— Akshay Kumar (@akshaykumar) September 12, 2018
अक्षय ने इसके साथ आंदोलन का एक पोस्टर भी पोस्ट किया, जिस पर लिखा था, "'स्वच्छता ही सेवा आंदोलन' का हिस्सा बनिए और 15 सितंबर को सुबह 9.30 बजे शुरू हो रहे आंदोलन में अपने क्षेत्र में श्रमदान करिए. उन क्षणों को 'हैश एसएचएस208' के साथ शेयर कीजिए."
अक्षय ने फिल्म 'पैडमैन' में दर्शकों को महिलाओं की माहवारी स्वच्छता के मुद्दे से रूबरू कराया था.
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
NDTV Doctor Hindi से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर ज्वॉइन और Twitter पर फॉलो करें... साथ ही पाएं सेहत से जुड़ी नई शोध और रिसर्च की खबरें, तंदुरुस्ती से जुड़े फीचर्स, यौन जीवन से जुड़ी समस्याओं के हल, चाइल्ड डेवलपमेंट, मेन्स हेल्थ, वुमन्स हेल्थ, डायबिटीज और हेल्दी लिविंग अपडेट्स.