होम »  लिविंग हेल्दी & nbsp;»  मलेरिया में आने लगती है शरीर से अलग सी गंध, ऐसे करें पहचान...

मलेरिया में आने लगती है शरीर से अलग सी गंध, ऐसे करें पहचान...

मलेरिया के लक्षण ना दिखने के बावजूद भी शरीर के गंध से इसकी पहचान हो सकती है...

मलेरिया में आने लगती है शरीर से अलग सी गंध, ऐसे करें पहचान...

शरीर की गंध से मलेरिया का पता चल सकता है: अध्ययन

खास बातें

  1. जरुरी नहीं है कि खून की जांच से मलेरिया के संक्रमण का पता चल ही जाए.
  2. एक अध्ययन में यह बात सामने आई.
  3. गंध के बदलने से मलेरिया से पीड़ित लोगों की पहचान की जा सकती है.
शरीर से निकलने वाली गंध के बदलने से मलेरिया से पीड़ित लोगों की पहचान की जा सकती है और ऐसा मलेरिया के लक्षण ना दिखने के बावजूद भी हो सकता है. ऐसे में पीड़ित के शरीर में ऐसी गंध निकलने लगती जिससे मच्छर उन्हें ज्यादा काटते हैं. एक अध्ययन में यह बात सामने आई. 

‘प्रोसिडिंग्स ऑफ दि नेशनल एकेडमी ऑफ साइंसेज ’ पत्रिका में प्रकाशित अध्ययन के मुताबिक जरुरी नहीं है कि खून की जांच से मलेरिया के संक्रमण का पता चल ही जाए. 

अमेरिका की पेन्सिलवेनिया स्टेट यूनिवर्सिटी की सहायक प्रोफेसर कॉनसूएलो ड मोरैस ने कहा , ‘‘चूहे के एक मॉडल पर किए गए हमारे अध्ययन में पता चला कि मलेरिया का संक्रमण होने पर चूहे के शरीर की गंध बदल गई और वह मच्छरों को ज्यादा आकर्षित करने लगे, खासकर संक्रमण के उस दौर में जब मच्छरों का संक्रामक स्तर काफी ज्यादा था.’’ 

उन्होंने कहा , ‘‘ हमने संक्रमित चूहों के शरीर की गंध में लंबे समय में होने वाले बदलावों का भी पता लगाया.’’ 

देखें वीडियो - कैसे फैलता है मलेरिया
 

एनडीटीवीडॉक्टर से और खबरों के लिए क्लिक करें.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
टिप्पणी

NDTV Doctor Hindi से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook  पर ज्वॉइन और Twitter पर फॉलो करें... साथ ही पाएं सेहत से जुड़ी नई शोध और रिसर्च की खबरें, तंदुरुस्ती से जुड़े फीचर्स, यौन जीवन से जुड़ी समस्याओं के हल, चाइल्ड डेवलपमेंट, मेन्स हेल्थवुमन्स हेल्थडायबिटीज  और हेल्दी लिविंग अपडेट्स. 

वेब स्टोरीज़
--------------------------------विज्ञापन---------------------------------- -