महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने सोमवार को स्वास्थ्य अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे एलोपैथी, होम्योपैथी, आयुर्वेद और यूनानी चिकित्सा पद्धतियों पर चर्चा करके एक एकीकृत कोविड-19 उपचार प्रोटोकॉल तैयार करें.
मुंबई, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने सोमवार को स्वास्थ्य अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे एलोपैथी, होम्योपैथी, आयुर्वेद और यूनानी चिकित्सा पद्धतियों पर चर्चा करके एक एकीकृत कोविड-19 उपचार प्रोटोकॉल तैयार करें.
विभिन्न दवा पद्धतियों के प्रतिनिधियों ने ठाकरे के समक्ष प्रस्तुतीकरण दिया, जिसके बाद उन्होंने उक्त निर्देश दिए. इस मौके पर मुख्यमंत्री के अलावा स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव प्रदीप व्यास, आयुष उपचार समिति के अध्यक्ष तात्याराव लहाणे सहित अन्य अधिकारी भी मौजूद थे. ठाकरे ने कहा, '' राज्य कार्य बल के लिए निर्देशों के दो समूह बनाए जा सकते हैं जोकि इन्हें जनता के उपयोग के लिए जारी करेंगे. रोकथाम और उपचार दो श्रेणियां होंगी, जिसमें विभिन्न उपचार पद्धतियों से प्राप्त जानकारियां शामिल की जाएंगी.''
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
NDTV Doctor Hindi से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर ज्वॉइन और Twitter पर फॉलो करें... साथ ही पाएं सेहत से जुड़ी नई शोध और रिसर्च की खबरें, तंदुरुस्ती से जुड़े फीचर्स, यौन जीवन से जुड़ी समस्याओं के हल, चाइल्ड डेवलपमेंट, मेन्स हेल्थ, वुमन्स हेल्थ, डायबिटीज और हेल्दी लिविंग अपडेट्स.