होम »  ख़बरें »  Bird Flu In India: इन 7 राज्यों समेत महाराष्ट्र और दिल्ली में भी बर्ड फ्लू से खलबली, जानें अबतक किस राज्य में कितने पक्षी मरे

Bird Flu In India: इन 7 राज्यों समेत महाराष्ट्र और दिल्ली में भी बर्ड फ्लू से खलबली, जानें अबतक किस राज्य में कितने पक्षी मरे

Bird Flu Update In India: बर्ड फ्लू (Bird Flu) का खतरा बढ़ता जा रहा है. एवियन इन्फ्लूएंजा यानी बर्ड फ्लू अब देश के नौ राज्यों में फैल चुका है. केरल, राजस्थान, मध्य प्रदेश, हिमाचल प्रदेश, हरियाणा, गुजरात और उत्तर प्रदेश के बाद अब महाराष्ट्र और दिल्ली में भी बर्ड फ्लू (Bird Flu In Delhi) की पुष्टि हुई है.

Bird Flu In India: इन 7 राज्यों समेत महाराष्ट्र और दिल्ली में भी बर्ड फ्लू से खलबली, जानें अबतक किस राज्य में कितने पक्षी मरे

Bird Flu Update In India: एवियन इन्फ्लूएंजा यानी बर्ड फ्लू अब देश के नौ राज्यों में फैल चुका है. (फाइल फोटो)

Bird Flu In India Update: बर्ड फ्लू (Bird Flu) का खतरा बढ़ता जा रहा है. एवियन इन्फ्लूएंजा यानी बर्ड फ्लू अब देश के नौ राज्यों में फैल चुका है. केरल, राजस्थान, मध्य प्रदेश, हिमाचल प्रदेश, हरियाणा, गुजरात और उत्तर प्रदेश के बाद अब महाराष्ट्र और दिल्ली में भी बर्ड फ्लू (Bird Flu in Maharashtra) की पुष्टि हुई है. महाराष्ट्र में दो दिन में 800 मुर्गियों की मौत हो गई. जिसके बाद से राज्य सरकार सभी जरूरी एहतियात बरत रही है. दिल्ली के एनिमल हसबैंडरी विभाग के मुताबिक, भोपाल भेजे गए 8 सैंपल पॉजिटिव पाए गए हैं. इसे देखते हुए अब सभी राज्यों ने सतर्कता बढ़ा दी है. महाराष्ट्र और दिल्ली समेत अब तक 9 राज्यों में बर्ड फ्लू की पुष्टि हो चुकी है. फ्लू के फैलते खतरे पर संसदीय कमेटी ने आज (सोमवार) बैठक बुलाई है.

9 राज्यों में फैल चुका है बर्ड फ्लू

देश के विभिन्न हिस्सों में पक्षियों के मरने की खबरों के बीच रविवार को केंद्र सरकार ने कहा था कि 7 राज्यों में बर्ड फ्लू फैलने की पुष्टि हो गई है. सोमवार को महाराष्ट्र और दिल्ली के सैंपल भी पॉजिटिव पाए गए. पशुपालन और डेयरी विभाग ने एक बयान में कहा कि छत्तीसगढ़ के बालोद जिले से लिए गए किसी नमूने में संक्रमण की पुष्टि नहीं हुई है.



केंद्र ने दिया चिड़ियाघरों को निर्देश दिया

इस बीच, केंद्र ने विभिन्न चिड़ियाघर प्रबंधनों को निर्देश दिया कि वे केंद्रीय चिड़ियाघर प्राधिकरण (CZA) को दैनिक रिपोर्ट भेजें और ऐसा तब तक जारी रखें जब तक कि उनके इलाके को रोगमुक्त घोषित नहीं कर दिया जाता. पर्यावरण मंत्रालय के तहत आने वाले CZA ने कार्यालयी ज्ञापन जारी कर कहा कि एवियन इन्फ्लुएंजा ‘पशुओं में संक्रामक रोगों की रोकथाम और नियंत्रण कानून, 2009' के तहत अनुसूचित बीमारी है और इसे फैलने से रोकने के लिए इस तरह की बीमारी की जानकारी देना अनिवार्य है.



दिल्ली में 17 बत्तख मृत मिले

वहीं दिल्ली की संजय झील में 17 और बत्तखें मृत पाई गईं, जिसके बाद अधिकारियों ने इलाके को ‘अलर्ट क्षेत्र' घोषित कर दिया. एक दिन पहले ही यहां पर 10 बत्तखें मृत मिली थीं, जिसके बाद दिल्ली विकास प्राधिकरण (DDA) ने इसे बंद कर दिया था. मृत बत्तखों के नमूने जांच के लिए भेजे गए हैं. अधिकारियों ने बताया कि बीते कुछ दिन में DDA के 14 पार्क में 91 कौवे मृत पाए गए हैं. सोमवार को दिल्ली में भी बर्ड फ्लू की पुष्टि हो गई. एनिमल हसबैंडरी विभाग के मुताबिक, भोपाल भेजे गए 8 सैंपल पॉजिटिव पाए गए हैं.

हिमाचल प्रदेश में 215 प्रवासी पक्षियों की मौत

हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले में रविवार को पोंग बांध वन्यजीव अभयारण्य में 215 प्रवासी पक्षी मृत पाए गए, जिससे संदिग्ध रूप से एवियन इंफ्लूएंजा से मरने वाली ऐसी चिड़ियों की संख्या बढ़कर 4,235 हो गई है. सोलन जिले में भी लगातार चौथे दिन बड़ी संख्या में मृत मुर्गे-मुर्गियां चंडीगढ़-शिमला राजमार्ग के किनारे फेंके पाए गए. सुरक्षा मानकों के मुताबिक इन पक्षियों के अवशेषों को जमीन में दफना दिया गया और नमूनों को जांच के लिये जालंधर की प्रयोगशाला में भेजा गया है.

राजस्थान में पक्षियों की मौत का आंकड़ा 3 हजार के करीब पहुंचा

राजस्थान में रविवार को 428 और पक्षियों की मौत के बाद राज्य में अब तक उनकी मौत का आंकड़ा बढ़कर 2,950 पहुंच गया है. अधिकारियों ने बताया कि रविवार को 428 पक्षियों की मौत हुई, जिनमें 326 कौवे, 18 मोर, 34 कबूतर और 50 अन्य पक्षी शामिल हैं. राजस्थान में अब तक कुल मृत पक्षियों 2,950 में सबसे अधिक कौवे (2,289), 170 मोर और 156 कबूतर शामिल हैं. मध्य प्रदेश के 13 जिलों के कौओं के नमूनों में बर्ड फ्लू के H5N8 प्रकार का संक्रमण पाया गया है. एक अधिकारी ने इसकी जानकारी दी.

मध्य प्रदेश में भी पांव पसार रहा बर्ड फ्लू

मध्य प्रदेश जनसंपर्क विभाग के एक अधिकारी ने रविवार को बताया, ‘‘राज्य में अब तक 13 जिलों- इंदौर, मंदसौर, आगर मालवा, नीमच, देवास, उज्जैन, खंडवा, खरगौन, गुना, शिवपुरी, राजगढ़, शाजापुर एवं विदिशा - में कौओं में बर्ड फ्लू की पुष्टि हो चुकी है.'' उन्होंने बताया कि 9 जनवरी तक 27 जिलों से लगभग 1100 कौओं एवं जंगली पक्षियों की मृत्यु की सूचना प्राप्त हुई है.

बर्ड फ्लू से महाराष्ट्र में 180 पक्षियों की मौत

महाराष्ट्र के लातूर में अहमदपुर इलाके के 10 किलोमीटर के क्षेत्र को ‘अलर्ट जोन' घोषित किया गया है, जहां पर गत दो दिन में 128 मुर्गियों सहित 180 पक्षी मृत पाए गए हैं. लातूर के जिलाधिकारी पृथ्वीराज बीपी ने रविवार को बताया था कि पक्षियों की मौत की वजह का पता नहीं चला है लेकिन एहतियातन यहां से 265 किलोमीटर दूर केंद्रवाड़ी गांव के आसपास अलर्ट जोन घोषित किया गया है.

गुजरात में दर्जनों पक्षी मृत मिले

गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने कहा कि राज्य सरकार बर्ड फ्लू से निपटने के लिए पूरी तरह से तैयार है. एवियन इन्फ्लूएंजा के डर के बीच गुजरात के विभिन्न हिस्सों में दर्जनों पक्षी मरे हुए पाए गए हैं और पशु पालन विभाग के कर्मचारी जांच के लिए नमूने जमा कर रहे हैं. जूनागढ़ पशु पालन विभाग के उप निदेशक एस एन वघासिया ने बताया कि पिछले 9 दिन में गिर सोमनाथ के चिखली गांव के एक मुर्गीपालन फार्म में 18 मुर्गियां मरी हुई पाई गई हैं.

हेल्थ की और खबरों के लिए जुड़े रहिए

पेट की गैस से हैं परेशान? यहां हैं गैस्ट्रिक समस्याओं से छुटकारा पाने के 6 आसान और कारगर तरीके

किडनी को हेल्दी, मजबूत और बीमारियों से दूर रखने के लिए लाइफस्टाइल में जरूर करें ये 6 बदलाव!


Promoted
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

हाई कोलेस्ट्रॉल को जल्द कंट्रोल करने के लिए अचूक हैं ये घरेलू नुस्खे, आज से ही करें इस्तेमाल!

टिप्पणी

NDTV Doctor Hindi से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook  पर ज्वॉइन और Twitter पर फॉलो करें... साथ ही पाएं सेहत से जुड़ी नई शोध और रिसर्च की खबरें, तंदुरुस्ती से जुड़े फीचर्स, यौन जीवन से जुड़ी समस्याओं के हल, चाइल्ड डेवलपमेंट, मेन्स हेल्थवुमन्स हेल्थडायबिटीज  और हेल्दी लिविंग अपडेट्स. 

वेब स्टोरीज़
--------------------------------विज्ञापन---------------------------------- -