होम »  लिविंग हेल्दी & nbsp;»  Lockdown Workout: शिल्पा शेट्टी के बाद अब Madhuri Dixit ने बहाया पसीना, इस अंदाज में की एक्सरसाइज, देखें Video

Lockdown Workout: शिल्पा शेट्टी के बाद अब Madhuri Dixit ने बहाया पसीना, इस अंदाज में की एक्सरसाइज, देखें Video

अपने डांस और अदाकारी के लिए मशहूर माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है. जो काफी सुर्खियों बटोर रहा है. लॉकडाउन के बीच बॉलीवुड सेलिब्रिटी (Bollywood Celebrity) खुद को फिट रखने के लिए घर ही एक्सरसाइज कर रहे हैं.

Lockdown Workout: शिल्पा शेट्टी के बाद अब Madhuri Dixit ने बहाया पसीना, इस अंदाज में की एक्सरसाइज, देखें Video

लॉकडाउन के दौरान माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) ने एक्सरसाइज करते हुए शेयर किया वीडियो

अपने डांस और अदाकारी के लिए मशहूर माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है. जो काफी सुर्खियों बटोर रहा है. लॉकडाउन के बीच बॉलीवुड सेलिब्रिटी (Bollywood Celebrity) खुद को फिट रखने के लिए घर ही एक्सरसाइज कर रहे हैं. कई स्टार ने एक्सरसाइज करते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर भी शेयर किए हैं. पहले शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) और अब माधुरी दीक्षित का एक्सरसाइज करते हुए वीडियो वायरल (Viral Video) हो रहा है. माधुरी दीक्षित अपनी फिटनेस को लेकर काफी एक्टिव रहती हैं. वैसे तो ज्यादातर बॉलीवुड एक्ट्रेस अपनी फिटनेस पर खूब ध्यान देती हैं लेकिन माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) जिस अंदाज में अपनी फिटनेस को लेकर काम करती वह सबसे अलग है. वह कभी पैरों में घुंघरू बांधकर डांस करते हुए नजर आती हैं तो कभी घर में पसीना बहाते हुए. इन दिनों कोरोना वायरस की वजह से सभी घर में बंद हैं. इस बीच बॉलीवुड सेलेब्स सोशल मीडिया के जरिए फैन्स से जुड़े रहते हैं. माधुरी दीक्षित ने एक्सरसाइज करते हुए वीडियो को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है.

Protein Supplements: शरीर को कब होती है प्रोटीन सप्लीमेंट की जरूरत? जानें क्या है एक्सपर्ट की राय





Staying fit & healthy during this time is very essential. It doesn't matter if the gyms are closed, we can make use of the stuff at our homes & workout. We can stay fit with simple exercises also. So here's my workout from home video!

A post shared by Madhuri Dixit (@madhuridixitnene) on

शिल्पा शेट्टी ने शेयर किया Body Fat कम करने की एक्सरसाइज का वीडियो, बताया रोजाना करने से टोन होती है बॉडी!

माधुरी दीक्षित ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, 'इस समय फिट और स्वस्थ रहना बहुत जरूरी है. अगर जिम बंद हैं तो इससे कोई फर्क नहीं पड़ता. हम अपने घर का कुछ सामान का इस्तेमाल करके वर्कआउट कर सकते हैं. हम खुद को फिट रखने के लिए सिंपल एक्सरसाइज कर सकते हैं, तो यह है मेरा वर्कआउट वीडियो.'

High Protein Drink: पाचन और डायबिटीज के लिए सस्ती लेकिन असरदार है प्रोटीन से भरपूर यह ड्रिंक, जानें कैसे करें तैयार

इससे पहले अपने डॉगी के साथ किया था डांस...

माधुरी दीक्षित इन दिनों ऑनलाइन डांस क्लास दे रही हैं. वह सोशल मीडिया पर अपने कई वीडियोज शेयर कर रहे हैं, लेकिन हाल ही में उन्होंने जो अपना लेटेस्ट वीडियो शेयर किया है वो बहुत ही क्यूट है। दरअसल, इस वीडियो में माधुरी अपने डॉगी के साथ डांस कर रही हैं. इस दौरान माधुरी ने अपने पैरों में घुंघरू पहने हुए हैं.

हेल्थ से जुड़ी और खबरों के लिए जुड़े रहिए

Padmasana: योगासन करने से पहले क्यों जरूरी है पद्मासन? कैसे करें पद्मासन और क्या हैं इसके फायदे?

Yoga For Diabetes: ब्लड शुगर लेवल को कंट्रोल करने के लिए कारगर हैं ये 5 योगासन, घर बैठे कंट्रोल होगा डायबिटीज!

गाय या भैंस दोनों में से किसका दूध है ज्यादा फायदेमंद? जानें किसमें होती हैं ज्यादा कैलोरी और प्रोटीन!

Food For Stress Relief: इन पौष्टिक फूड्स का सेवन कर तनाव और Anxiety से पाएं छुटकारा


Promoted
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

Weight Loss: लॉकडाउन में पतली कमर और Slim Body पाने के लिए असरदार हैं ये 5 तरीके!

टिप्पणी

NDTV Doctor Hindi से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook  पर ज्वॉइन और Twitter पर फॉलो करें... साथ ही पाएं सेहत से जुड़ी नई शोध और रिसर्च की खबरें, तंदुरुस्ती से जुड़े फीचर्स, यौन जीवन से जुड़ी समस्याओं के हल, चाइल्ड डेवलपमेंट, मेन्स हेल्थवुमन्स हेल्थडायबिटीज  और हेल्दी लिविंग अपडेट्स. 

वेब स्टोरीज़
--------------------------------विज्ञापन---------------------------------- -