हम बता रहे हैं ऐसे 6 आईडिया (Top Gift Idea) जो उसे यकीनन खुशी के साथ-साथ देंगे सेहतमेंद लाइफ...
Raksha Bandhan आने ही वाला है. यकीनन आपने अब तक यह सोच लिया होगा कि आपनी बहन को इस राखी (Rakhi 2018) को क्या तोहफा (Gift on Raksha Bandhan) देना है. Raksha Bandhan 2018 का यह मौका होता है भाई बहन के रिश्ते को मनाने का. तो अगर आप इस मौके पर अपनी बहन को देना चाहते हैं कोई खास तोहफा जो उसे हमेशा याद रहे तो हम बता रहे हैं ऐसे 6 आईडिया (Top Gift Idea) जो उसे यकीनन खुशी के साथ-साथ देंगे सेहतमेंद लाइफ...
मेंबरशिप
हो सकता है कि आपकी बहन खुद को फिट रखना चाहती हो, लेकिन घर पर ही एक्सरसाइज या कुछ वीडियो देख कर योगा वगैरह करती हो... ऐसे में आप उसे जिम की साल भर की मेंबरशिप गिफ्ट कर सकते हैं. यह उसके लिए एक्साइटमेंट और हेल्थ दोनों से ही भरा तोहफा होगा.
स्मार्ट वॉच
अगर आपकी बहन को घडि़यों का शौक है तो उसे आम घड़ी की जगह एक स्मार्ट वॉच गिफ्ट कर सकते हैं. यह उसके लिए एक नया अनुभव होगा और वह इसे अपने दोस्तों के बीच फ्लॉन्ट भी कर सकती है.
किट
अगर आपकी बहन को योगा, एक्सरसाइज पसंद है तो आप उसे एक किट गिफ्ट कर सकते हैं जिसमें उसके पसंद का सामान ड़ाल सकते हैं. अगर वह स्वीमिंग करती है तो उसे स्वीमिंग सूट, ग्लासिज, कैप वगैरह दे सकते हैं.
स्पोर्टस शूज
कौन ऐसा है जिसे फुटवियर पसंद नहीं. तो आप उसे रनिंग शूज या स्पोर्टस शूज गिफ्ट कर सकते हैं. बाजार में आपको आपके बजट में शूज मिल जाएंगे जो उसे खूब पसंद भी आएंगे.
जिम वीयर
जिम जाने वाली आपकी बहन के पास चाहे जितने भी जिम वियर हों वह उसके लिए कम ही होंगे. तो अगर आप उसे इस रक्षाबंधन पर एक दो जिम वीयर और गिफ्ट कर देंगे तो वह यकीनन खुशी से उझल पड़ेगी.
इंश्योरेंस-
एक चीज जो सबको करानी चाहिए वह है बीमा या इंश्योरेंस. तो अगर आपकी बहन आपसे छोटी है तो क्यों न इस राखी उसे हेल्थ इंश्योरेंस कर कर दें. यह उसके लिए एक अच्छा और केयर भरा तोहफा होगा.
और खबरों के लिए क्लिक करें.
NDTV Doctor Hindi से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर ज्वॉइन और Twitter पर फॉलो करें... साथ ही पाएं सेहत से जुड़ी नई शोध और रिसर्च की खबरें, तंदुरुस्ती से जुड़े फीचर्स, यौन जीवन से जुड़ी समस्याओं के हल, चाइल्ड डेवलपमेंट, मेन्स हेल्थ, वुमन्स हेल्थ, डायबिटीज और हेल्दी लिविंग अपडेट्स.