होम »  लिविंग हेल्दी & nbsp;»  दिल के लिए खतरा और कैंसर जैसे रोगों की संभावना बढ़ाती है नाइट शिफ्ट

दिल के लिए खतरा और कैंसर जैसे रोगों की संभावना बढ़ाती है नाइट शिफ्ट

शिफ्ट में काम करने वाले लेागों के शरीर के कुछ जैविक संकेत कहते हैं कि यह दिन है जबकि कुछ संकेत कहते हैं कि यह रात है, इस तरह चयापचय में गड़बड़ी हो जाती है. 

दिल के लिए खतरा और कैंसर जैसे रोगों की संभावना बढ़ाती है नाइट शिफ्ट

नाइट शिफ्ट करने वाले लोगों के लिए यह बुरी खबर साबित हो सकती है. हाल ही में किए गए शोध में वैज्ञानिकों ने पाया कि रात्रि पाली यानी नाइट शिफ्ट में काम करने से मोटापा और मधुमेह होने का खतरा बढ़ जाता है. इतना ही नहीं यह शिफ्ट आगे चलकर heart disease, हृदयरोग, brain stroke, मस्तिष्काघात और Cancer कैंसर जैसे रोगों का खतरा बढ़ा देती हैं. 

वॉशिंगटन स्टेट यूनिवर्सिटी के वैज्ञानिकों ने यह अनुसंधान किया है. अनुसंधानकर्ताओं में से एक भारतीय मूल का है. उन्होंने उस मान्यता को नकार दिया है, जिसके मुताबिक शरीर के दिन और रात के चक्र को मस्तिष्क की मास्टर क्लॉक संचालित करती है. 

इस बीमारी के बाद फिर से फिटनेस ट्रेक पर लौट आए हैं रोहित रॉय

इन वैज्ञानिकों का कहना है कि यकृत, आहार नली और अग्नयाशय की अलग-अलग जैविक घड़ी होती है. विश्वविद्यालय के हांस वान डोनजेन ने बताया कि यह किसी को पता नहीं था कि पाचन क्रिया करने वाले अंगों में जैविक घड़ी शिफ्ट में काम करने से कितनी तेजी और कितनी अधिक बदल जाती है. बल्कि मस्तिष्क की मास्टर क्लॉक भी इनके अनुरूप मुश्किल से ही हो पाती है. 

Homosexuality या समलैंगिकता से जुड़े ऐसे मिथ जिन्हें आप मानते होंगे सच...


उन्होंने कहा कि इसके नतीजे ये निकलते हैं कि शिफ्ट में काम करने वाले लेागों के शरीर के कुछ जैविक संकेत कहते हैं कि यह दिन है जबकि कुछ संकेत कहते हैं कि यह रात है, इस तरह चयापचय में गड़बड़ी हो जाती है. 

और खबरों के लिए क्लिक करें.
टिप्पणी

NDTV Doctor Hindi से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook  पर ज्वॉइन और Twitter पर फॉलो करें... साथ ही पाएं सेहत से जुड़ी नई शोध और रिसर्च की खबरें, तंदुरुस्ती से जुड़े फीचर्स, यौन जीवन से जुड़ी समस्याओं के हल, चाइल्ड डेवलपमेंट, मेन्स हेल्थवुमन्स हेल्थडायबिटीज  और हेल्दी लिविंग अपडेट्स. 

वेब स्टोरीज़
--------------------------------विज्ञापन---------------------------------- -