होम »  लिविंग हेल्दी & nbsp;»  जैकलीन फर्नांडिस ने इस अंदाज में किया शीर्षासन, वायरल हुआ वीडियो, जानें शीर्षासन के फायदे

जैकलीन फर्नांडिस ने इस अंदाज में किया शीर्षासन, वायरल हुआ वीडियो, जानें शीर्षासन के फायदे

फिटनेस की बात आती है तो बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस (Jacqueline Farnandez) का नाम सबसे पहले लिया जाता है. जैकलीन फर्नांडिस (Jacqueline Farnandez) ने हाल ही सोशल मीडिया पर योग करते हुए एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह शीर्षासन करते हुए नजर आ रही हैं.

जैकलीन फर्नांडिस ने इस अंदाज में किया शीर्षासन, वायरल हुआ वीडियो, जानें शीर्षासन के फायदे

फिटनेस की बात आती है तो बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस (Jacqueline Farnandez) का नाम सबसे पहले लिया जाता है. जैकलीन फर्नांडिस (Jacqueline Farnandez) ने हाल ही सोशल मीडिया पर योग करते हुए एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह शीर्षासन करते हुए नजर आ रही हैं. जैकलीन का यह वीडियो काफी सुर्खियां बटोर रहा है. फैंस खूब मजेदार कमेट्स कर रहे हैं. जैकलीन अक्सर योगा और एक्सरसाइज के वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं. जैकलीन फर्नांडिस की डाइट (Jacqueline Farnandez's Diet)और एक्सरसाइज को लेकर कभी कोताही नहीं बरततीं हैं. फिटनेस फ्रीक जैकलीन फर्नांडिस (Jacqueline Fernandez) को बॉलीवुड में फिटनेस क्वीन (Fitness Queen) के तौर पर देखा जाता है. वह फिट रहने के लिए खूब योग, वर्कआउट और जिम में पसीना बहाती हैं, लेकिन कोरोनावायरस के प्रकोप (Coronavirus Outbreak) के चलते वह आजकल घर पर ही योग कर रही हैं. हाल ही में उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वह शीर्षासन करते हुए दिख रही हैं.    

Weight Loss और बेहतर Digestion के लिए कमाल हैं ये 6 फाइबर रिच फूड्स, रोजाना डाइट में करें शामिल!





Want to win a Baby G watch?? Stay Home Stay Tough with @babyg_in and join my Inversion challenge! Inversions are an important part of my daily fitness routine as it increases blood flow and improves circulation! @kuldeepshashi @saajan_singh23 I wanna see some inversion inspiration from you! And to all my fans here's your chance to win! Just tag 2 of your friends on this post and DM your videos to @babyg_in #stayhomestaytough with @babyg_in

A post shared by Jacqueline Fernandez (@jacquelinef143) on

बदलते मौसम में Viral Infection और फ्लू से दूर रहने के लिए ये चार घरेलू नुस्खे हैं रामबाण, Immunity बढाने में भी कमाल!

जब बात फिटनेस और ब्यूटी की हो, तो यह कहना गलत नहीं होगा की जैकलीन बॉलीवुड सिलेब्रिटी (Bollywood Celebrity) में से चुनिंदा और इंस्पायरिंग यानी प्रेरणादायक एक्ट्रेस में से एक हैं. जैकलीन फर्नांडिस (Jacqueline Farnandez) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. इंस्टाग्राम पर शेयर किए वीडियो को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं और मजेदार कमेंट भी कर रहे हैं कई लोगों ने यह तक कह दिया कि इतनी फ्लेक्सिबल बॉडी कैसे हो सकती है. 

एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस (Jacqueline Fernandez) ने फिल्म 'अलादीन' से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. इस फिल्म में उनके साथ रितेश देशमुख (Riteish Deshmukh) भी मुख्य किरदार में नजर आए थे. हालांकि उनको पहचान सलमान खान के साथ की गई फिल्म 'किक' से मिली. इस फिल्म में जैकलीन फर्नांडिस की एक्टिंग को काफी सराहा गया था. अब जल्द ही एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस, सुशांत सिंह राजपूत के साथ फिल्म 'ड्राइव (Drive)' में नजर आने वाली है.

शीर्षासन या हेडस्टैंड करने के फायदे 

- शीर्षासन या हेडस्टैंड बालों के लिए अच्‍छा आसन माना जाता है. यह आपके बालों को समय से पहले सफ़ेद होने से रोक सकता है.
- यह आपके मस्तिष्क और अन्य सभी संवेदी अंगों को सक्रिय, जीवित और सतर्क रखने में मदद कर सकता है.
-  शीर्षासन से आपके रक्‍त परिसंचरण में सुधार होता है. 
- यह ओवरी के स्वास्थ्य में सुधार करने में मदद करता है.
-  नियमित रूप से शीर्षासन का अभ्यास आपकी त्वचा के लिए भी फायदेमंद हो सकता है.
- यह कोर स्ट्रेंथ और शरीर को लचीला बनाने में भी मदद करता है.

 हेल्थ की और खबरों के लिए जुड़े रहिए

तेजी से Weight Gain करने के लिए कारगर हैं ये 5 टिप्स, कुछ ही दिनों में दिखने लगेगा असर!

क्या केला खाने से कंट्रोल में रहता है हाई Blood Pressure, जानें ज्यादा केला खाने के क्या हैं नुकसान!

Skin Care Tips: दमकती और मुलायम स्किन पाने के लिए दही से बनाएं Face Pack, रोजाना लगाने से होगा कमाल!


Promoted
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

Yoga For Acidity: पेट की गैस और कब्ज के लिए रामबाण है ये एक योगासन, रोजाना अभ्यास करने से मिलेगा फायदा!

टिप्पणी

NDTV Doctor Hindi से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook  पर ज्वॉइन और Twitter पर फॉलो करें... साथ ही पाएं सेहत से जुड़ी नई शोध और रिसर्च की खबरें, तंदुरुस्ती से जुड़े फीचर्स, यौन जीवन से जुड़ी समस्याओं के हल, चाइल्ड डेवलपमेंट, मेन्स हेल्थवुमन्स हेल्थडायबिटीज  और हेल्दी लिविंग अपडेट्स. 

वेब स्टोरीज़
--------------------------------विज्ञापन---------------------------------- -