होम »  लिविंग हेल्दी & nbsp;»  सिर्फ एक ट्रिक और झड़ते बालों की परेशानी दूर, जानिए कैसे

सिर्फ एक ट्रिक और झड़ते बालों की परेशानी दूर, जानिए कैसे

सल्फर से भरपूर प्रोटीन और खासकर कैरेटिन बालों की ग्रोथ में बहुत अहम भूमिका निभाते हैं.

सिर्फ एक ट्रिक और झड़ते बालों की परेशानी दूर, जानिए कैसे

हेयर फॉल रोकने का असरदार तरीका

खास बातें

  1. प्याज़ के जूस में डाएट्री सल्फर होता है
  2. विटामिन C, A और E का रिच सोर्स है प्याज़
  3. किसी भी तेल में मिक्स करकें इसे लगाएं
अपने बालों को सुंदर, चमकदार और घना कौन नहीं बनाना चाहता. लेकिन आज के लाइफस्टाइल में बालों की उतनी देखभाल हो ही नहीं पाती कि वे हेल्दी बने रहें. यही वजह है कि बालों का झड़ना, सफेद होना और बेजान होना शुरू हो जाता है. ऐसे में पहले से ही दुनिया भर का स्ट्रेस झेल रहे हम बालों को लेकर भी तनाव में आ जाते हैं. लेकिन अगर हम आपसे कहें कि कम समय वाली एक होम रेमिडी ऐसी है, जो आपके बालों में फिर से जान फूंक सकती है... 

बालों के झड़ने से हर कोई परेशान है. रोज़ाना तकिए पर, फर्श पर, कंघी में, कंधों पर जैसी कई जगहों पर सैकड़ों बालों को गिरते देखना. मंहगे शैम्पू, हेयर पैक्स और रेगुलर ऑयलिंग से भी कोई फायदा न मिल पाना. ऐसे में हर दिन बालों में हाथ डालना उन्हें काढ़ना कम कर देते हैं. लेकिन आप इस एक चीज़ से अपने बालों की जान बचा सकते हैं. 

और वो है प्याज़. वैज्ञानिकों के मुताबिक प्याज़ के जूस में डाएट्री सल्फर पाया जाता है. इस सल्फर में मौजूद अमिनो एसिड प्रोटीन एक महत्वपूर्ण अवयव है. सल्फर से भरपूर प्रोटीन और खासकर कैरेटिन बालों की ग्रोथ में बहुत अहम भूमिका निभाते हैं. इसके अलावा प्याज़ पोटेशियम, विटामिन C, A और E का अच्छा सोर्स है. ये सब भी बालों को पतला होने से रोकते हैं और डैंड्रफ को भी कम करते हैं.

इसीलिए प्याज के जूस को स्कैल्प और बालों में लगाया जाता है. इसमें मौजूद सल्फर बालों को मज़बूत और घना बनाते हैं, जिससे बालों का गिरना कम हो जाता है. लेकिन इसे बालों पर लगाने का एक सही तरीका फॉलो किया जाता है, जो नीचे दिया गया है. 
 
onion

स्टेप 1 - प्याज़ को छीलें और छोटे-छोटे टुकड़ों में कांटे. इन टुकड़ों को मिक्सी में डालें और पीसें.

स्टेप 2 - एक पतला कपड़ा लें और इसमें पिसी हुई प्याज़ को डालकर एक कटोरी में इसका जूस निकालें. 

स्टेप 3 - इस जूस को अपने किसी भी तेल में मिक्स करें जैसे बदाम, जैतून या फिर नारियल. 

स्टेप 4 - अच्छे से मिक्स करने के बाद इसे बालों की जड़ों पर लगाएं और अच्छे से मसाज करें. 

स्टेप 5 - एक घंटे इसे रखने के बाद बालों को शैम्पू कर लें. अच्छे रिज़ल्ट के लिए इस प्रोसेस को हफ्ते में दो बार करें. 
टिप्पणी

NDTV Doctor Hindi से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook  पर ज्वॉइन और Twitter पर फॉलो करें... साथ ही पाएं सेहत से जुड़ी नई शोध और रिसर्च की खबरें, तंदुरुस्ती से जुड़े फीचर्स, यौन जीवन से जुड़ी समस्याओं के हल, चाइल्ड डेवलपमेंट, मेन्स हेल्थवुमन्स हेल्थडायबिटीज  और हेल्दी लिविंग अपडेट्स. 

वेब स्टोरीज़
--------------------------------विज्ञापन---------------------------------- -