होम »  लिविंग हेल्दी & nbsp;»  Benefits Of Fenugreek: पाचन तंत्र, हृदय और बालों के लिए भी कमाल हैं मेथी के बीज, जानें इन सीड्स के 15 जबरदस्त फायदे

Benefits Of Fenugreek: पाचन तंत्र, हृदय और बालों के लिए भी कमाल हैं मेथी के बीज, जानें इन सीड्स के 15 जबरदस्त फायदे

Fenugreek Seeds Health Benefits: अगर आप भी रोज सुबह इनका सेवन करते हैं तो आपको ऐसी खतरनाक बीमारियों से निजात मिल सकती है. यहां जानें मेथी के बीजों के इस्तेमाल से कैसे कई स्वास्थ्य समस्याओं को ठीक किया जा सकता है.

Benefits Of Fenugreek: पाचन तंत्र, हृदय और बालों के लिए भी कमाल हैं मेथी के बीज, जानें इन सीड्स के 15 जबरदस्त फायदे

Fenugreek Seeds Benefits: मेथी दाना सेहत के लिए बहुत फायदेमंद होता है.

Health Benefits Of Fenugreek: मेथी दाना सेहत के लिए बहुत फायदेमंद होता है. आयुर्वेद के अनुसार मेथी कई रोगों की औषधि है. इसके बीजों का उपयोग मसाले के साथ-साथ औषधि के रूप में भी किया जाता है. मेथी के बीज में कई विटामिन और मिनरल पाए जाते हैं. मेथी दाना का उपयोग तड़के के लिए या पाउडर के रूप में भी किया जाता है. मेथी के तेल में गांठ बनने से रोकने के गुण होते हैं. आपको बता दें कि मेथी में कई औषधीय गुण और पोषक तत्व पाए जाते हैं, जो डायबिटीज को कंट्रोल करने में मदद करते हैं. वहीं दूसरी ओर मेथी के पानी के सेवन से पाचन संबंधी समस्याएं आसानी से दूर हो जाती हैं. अगर आप भी रोज सुबह इनका सेवन करते हैं तो आपको ऐसी खतरनाक बीमारियों से निजात मिल सकती है. यहां जानें मेथी के बीजों के इस्तेमाल से कैसे कई स्वास्थ्य समस्याओं को ठीक किया जा सकता है.

Weight Loss: सर्दियों में बढ़ी हुई पेट की चर्बी कम करने के 5 अचूक उपाय, लटकती तोंद हो जाएगी झट से गायब

मेथी के स्वास्थ्य फायदे और उपयोग | Fenugreek Health Benefits And Uses



1. मेथी के औषधीय गुण बालों को झड़ने से रोकने में फायदेमंद माने जाते हैं.
2. कान से पानी आने पर मेथी के औषधीय गुण फायदेमंद होते हैं.
3. हृदय रोग में मेथी का सेवन लाभकारी होता है.
4. पेट के रोगों में मेथी का सेवन लाभकारी होता है.
5. मेथी के सेवन से कब्ज का इलाज किया जा सकता है.
6. मेथी के औषधीय गुण उल्टी को रोक सकते हैं.
7. मेथी के औषधीय गुण ब्लड शुगर को कंट्रोल करने में फायदेमंद होते हैं.
8. पेचिश में मेथी का सेवन लाभकारी होता है.
9. मासिक धर्म संबंधी विकारों में मेथी के कई फायदे हैं.
10. प्रसव के बाद महिलाओं को मेथी के सेवन से लाभ मिल सकता है.
11. घाव में मेथी के औषधीय गुण लाभकारी होते हैं.
12. लीवर को हेल्दी रखने के लिए मेथी का सेवन किया जा सकता है.
13. मेथी के बीज में दर्द निवारक गुण होते हैं. मेथी के चूर्ण का सेवन करने से पूरे शरीर का दर्द कम हो सकता है.
14. मेथी के फायदे त्वचा रोगों का भी इलाज कर सकते हैं.
15. किसी भी प्रकार की सूजन होने पर मेथी के पत्तों और बीजों को पीसकर पीस लें.

जैतून का तेल या नारियल का तेल कौन सा है सबसे बेस्ट? न्यूट्रिशनिष्ट से जानें



मेथी का पानी बनाने का तरीका | How To Make Fenugreek Water

मेथी का पानी बनाना बहुत ही आसान है. 2 चम्मच मेथी दानों को रात में एक गिलास पानी में भिगोकर रख दें. सुबह उठकर सबसे पहले इस पानी को अच्छे से छान लें और फिर इसे खाली पेट ही पिएं. आपको कमाल का फायदा होगा.

खतरनाक है विटामिन डी की ओवरडोज! हो सकते हैं ये नुकसान

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

हेल्थ की और खबरों के लिए जुड़े रहिए

Skin Care Tips: स्किन पर इन 3 तरीकों से लगाएंगे एलोवेरा तो मिलेंगे ये 5 गजब के फायदे, डल स्किन भी खिल उठेगा

Health Benefit of Sunlight: सर्दियों में बेहद लाभकारी है धूप, जानें धूप सेंकने के फायदे


Promoted
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

जोड़ों के दर्द से राहत दिलाने के लिए फायदेमंद मानी जाती है सोंठ, सर्दियों में देती है ये 5 कमाल के फायदे

टिप्पणी

NDTV Doctor Hindi से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook  पर ज्वॉइन और Twitter पर फॉलो करें... साथ ही पाएं सेहत से जुड़ी नई शोध और रिसर्च की खबरें, तंदुरुस्ती से जुड़े फीचर्स, यौन जीवन से जुड़ी समस्याओं के हल, चाइल्ड डेवलपमेंट, मेन्स हेल्थवुमन्स हेल्थडायबिटीज  और हेल्दी लिविंग अपडेट्स. 

वेब स्टोरीज़
--------------------------------विज्ञापन---------------------------------- -