होम »  लिविंग हेल्दी & nbsp;»  Core Exercises: लॉकडाउन में ये 4 कोर एक्सरसाइज रखेंगी आपको स्लिम और फिट, नहीं बढ़ेगा पेट!

Core Exercises: लॉकडाउन में ये 4 कोर एक्सरसाइज रखेंगी आपको स्लिम और फिट, नहीं बढ़ेगा पेट!

Effective Core Exercises: लॉकडाउन के दौरान घर में रहकर अपने वर्क आउट रुटीन (Workout Routine) को फॉलो करना थोड़ा मुश्लिक हो सकता है, लेकिन अगर आपको स्लिम और फिट (Slim And Fit) रहना है तो आपको इन कोर एक्सरसाइज को करना जरूरी है.

Core Exercises: लॉकडाउन में ये 4 कोर एक्सरसाइज रखेंगी आपको स्लिम और फिट, नहीं बढ़ेगा पेट!

Core Exercises: घर पर इन एक्सरसाइज को कर आसानी से कम करें पेट की एक्स्ट्रा चर्बी

खास बातें

  1. स्लिम और फिट बॉडी पाने के लिए करें ये कोर एक्सरसाइजय
  2. पेट की एक्स्ट्रा चर्बी के साथ घटेगा एक्स्ट्रा बॉडी फैट.
  3. पेट की मांसपेशियों के लिए फायदेमंद हैं ये कोर एक्सरसाइज.

Best Core Exercises At Home: लॉकडाउन के दौरान घर में रहकर अपने वर्क आउट रुटीन (Workout Routine) को फॉलो करना थोड़ा मुश्लिक हो सकता है, लेकिन अगर आपको स्लिम और फिट (Slim And Fit) रहना है तो आपको इन कोर एक्सरसाइज को करना जरूरी है. डॉकडाउन (Lockdown) के दौरान घर पर बैठे रहने और खाना खाने और शारीरिक रूप से एक्टिव न रहने से न सिर्फ वजन बढ़ सकता है बल्कि पेट की चर्बी (Belly Fat) भी बढ़ सकती है. लॉकडाउन एक ऐसा समय है, जब आप चाहकर भी अपने खाने पर कंट्रोल नहीं कर पा रहे होंगे. अगर आप चाहकर भी खुद को ऐसा खाना खाने से रोक नहीं पा रहे हैं जो फैट बढ़ा सकता है तो हम यहां कुछ कोर एक्सरसाइज (Core Exercise) के बारे में बता रहे हैं जो आपके कमर और पेट को स्किम रखने में मदद कर सकती है. ये कोर एक्सरसाइज न सिर्फ आपके पेट की चर्बी को बढ़ने से रोकती हैं बल्कि आपके पाचन को भी बेहतर करने में मदद कर सकती हैं.

Back Pain और घुटनों के दर्द से राहत दिलाएंगी ये 3 आसान एक्सरसाइज, रोजाना करने से कमर दर्द से मिलेगा छुटकारा!

पेट की चर्बी घटाने के लिए असरदार हैं ये कोर एक्सरसाइज | These Core Exercises Are Effective In Reducing Belly Fat



1.प्‍लैं‍क
 



प्‍लैंक एक बेहतर कोर एक्‍सरसाइज है, जिसके कि कई फायदे हैं. यह न केवल आपके पेट की मांसपेशियों को मजबूत कर सकती है बल्कि यह आपकी गर्दन, ग्लूट, और पीठ की मांसपेशियों को भी मजबूत बना सकती है. 

Diabetes को कंट्रोल कर सकता है चने का पानी, सुबह खाली पेट पीने से बढ़ेगी Immunity, और भी हैं कई फायदे!

4ns20oqCore Exercise At Home: प्लैंक आपके कोर को मजबूत करने में मदद कर सकती है 

कैसे करें प्लैंक

- सबसे पहले आप जमीन पर अपनी कोहनियों के बल उल्‍टा लेट जाएं.
- इसके बाद आप अपनी पैर के पंजो और कोहनियों के बल अपने पूरे शरीर को ऊपर उठा लें.
- कुछ देर इसी स्थिति में रहें और धीरे-धीरे सांस अंदर लें और बाहर छोड़ें.

Weight Loss और बेहतर Digestion के लिए कमाल हैं ये 6 फाइबर रिच फूड्स, रोजाना डाइट में करें शामिल!

2. सिट-अप्‍स 

लॉकडाउन के दौरान आप सिट-अप्‍स कोर एक्सरसाइज कर अपने कोर को मजबूत बना सकते हैं. सिट-अप एक्‍सरसाइज आपके पेट के निचले और ऊपरी पेट की मांसपेशियों पर काम करके तेजी से फैट बर्न करने में मदद कर सकती है. यह शरीर के लचीलेपन में भी सुधार करने और संतुलन बनाने में मदद कर सकती है. यह तेजी से कैलोरी बर्न करने में भी मदद कर सकती है.

sit ups 625Core Exercise At Home: सिट-अप्स आपके पेट की मांसपशियों को मजबूत कर चर्बी को कम कर सकती है 

कैसे केरं सिट-अप्‍स 

- सबसे पहले अपनी पीठ के बल लेट जाएं. 
-इसके बाद आप अपने घुटनों को इस तरह से मोड़ें, ताकि आपके पैर जमीन पर एकदम सीधे आ जाए. 
- अपनी उंगलियों को अपने कानों के पीछे रखें और शरीर के ऊपरी हिस्से को धीरे-धीरे उठाएं.
- ध्‍यान रहे कि आपके शरीर का निचला हिस्‍सा जमीन से चिपका हो.
- अब आप इसी को दुबारा दोहराने के लिए फिर शरीर के ऊपरी हिस्से को पीछे की ओर ले जाएं और फिर उठाएं.

तेजी से Weight Gain करने के लिए कारगर हैं ये 5 टिप्स, कुछ ही दिनों में दिखने लगेगा असर!

3. रशियन ट्विस्‍ट 

पेट की चर्बी को बढ़ने से रोकने के लिए रशियन ट्विस्ट एक्सरसाइज काफी फायदेमंद हो सकती है. रशियन ट्विस्‍ट, य‍ह एक कोर एक्‍सरसाइज है, जो कोर को मजबूत करने और आपकी रीढ़ में स्थिरता बनाने में मदद कर सकती है. यह आपके पेट और कमर के फैट बर्न करने में फायदेमंद हो सकती है.

russian twistsCore Exercise At Home: इस एक्सरसाइज को करने से आपके पेट और कमर की चर्बी घट सकती है 

कैसे करें रशियन ट्विस्‍ट 

- सबसे पहले जमीन पर बैठकर अपने घुटनो को मोड़ें और फिर पैरों को जमीन से ऊपर उठाएं. 
- आपको घुटनो को मोड़कर और जमीन से पैरों को उठाकर, अपने हिप्‍स के बल पर बैठना है. 
- इसके बाद आप अपने दोनों हाथों से कोई बॉल पकड़े या फिर अपने हाथों को आपस में मिला लें. 
- अब आप अपने शरीर के ऊपरी भाग को दाईं से बाईं ओर और बाईं से दाईं ओर ट्विस्‍ट करना शुरू कर दें.

हेल्थ की और खबरों के लिए जुड़े रहिए

लॉकडाउन में Weight Loss के लिए कारगर हैं ये 3 Chair Exercise, बॉडी को मिल सकती है परफेक्ट शेप!

क्या केला खाने से कंट्रोल में रहता है हाई Blood Pressure, जानें ज्यादा केला खाने के क्या हैं नुकसान!

गाय या भैंस दोनों में से किसका दूध है ज्यादा फायदेमंद? जानें किसमें होती हैं ज्यादा कैलोरी और प्रोटीन!

Immunity बढ़ाने के साथ डायबिटीज कंट्रोल करने में कमाल है यह औषधि, नहीं बढ़ने देती Sugar लेवल!


Promoted
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

Immunity Mistakes: आपकी आदतों में शुमार रोजाना की जाने वाली ये 6 गलतियां Immune System को करती हैं कमजोर!

टिप्पणी

NDTV Doctor Hindi से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook  पर ज्वॉइन और Twitter पर फॉलो करें... साथ ही पाएं सेहत से जुड़ी नई शोध और रिसर्च की खबरें, तंदुरुस्ती से जुड़े फीचर्स, यौन जीवन से जुड़ी समस्याओं के हल, चाइल्ड डेवलपमेंट, मेन्स हेल्थवुमन्स हेल्थडायबिटीज  और हेल्दी लिविंग अपडेट्स. 

वेब स्टोरीज़
--------------------------------विज्ञापन---------------------------------- -