इस रिसर्च से डिप्रेशन को जड़ से खत्म करने में मदद मिलेगी...
हाल ही में हुई रिसर्च से डिप्रेशन के 44 जीन के बारे में पता चला है. यही जीन अवसाद का कारण बनते हैं. इस रिसर्च का सबसे बड़ा फायदा डिप्रेशन से जूझ रहे मरीज़ों के इलाज में होगा. ‘नेचर जेनेटिक्स ’ जर्नल में प्रकाशित यह अध्ययन जीन और अवसाद के व्यापक संबंध को दिखाता है.
इन 44 में से 30 की खोज पहली बार हुई जबकि पूर्व के अध्ययनों में 14 को चिह्नित किया जा चुका था. अमेरिका के यूनिवर्सिटी ऑफ नॉर्थ कैरोलाइना ( यूएनसी ) में प्रोफेसर पैट्रिक एफ सुलिवान ने कहा, ‘‘यह अध्ययन काफी परिवर्तनकारी साबित हो सकता है.'’
अनुसंधानकर्ताओं ने कहा कि इस अध्ययन से उनके बेहतर उपचार में मदद मिल सकती है.
इन 44 में से 30 की खोज पहली बार हुई जबकि पूर्व के अध्ययनों में 14 को चिह्नित किया जा चुका था. अमेरिका के यूनिवर्सिटी ऑफ नॉर्थ कैरोलाइना ( यूएनसी ) में प्रोफेसर पैट्रिक एफ सुलिवान ने कहा, ‘‘यह अध्ययन काफी परिवर्तनकारी साबित हो सकता है.'’
अनुसंधानकर्ताओं ने कहा कि इस अध्ययन से उनके बेहतर उपचार में मदद मिल सकती है.
टिप्पणी
NDTV Doctor Hindi से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर ज्वॉइन और Twitter पर फॉलो करें... साथ ही पाएं सेहत से जुड़ी नई शोध और रिसर्च की खबरें, तंदुरुस्ती से जुड़े फीचर्स, यौन जीवन से जुड़ी समस्याओं के हल, चाइल्ड डेवलपमेंट, मेन्स हेल्थ, वुमन्स हेल्थ, डायबिटीज और हेल्दी लिविंग अपडेट्स.