बच्चों में होने वाली कावासाकी बीमारी (Kawasaki), जिसे कवासाकी रोग के नाम से भी जाना जाता है, के कई लक्षण मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में आठ मरीज़ों में देखे गए हैं, जिनकी उम्र 40 से 60 साल के बीच है.

Kawasaki Disease Symptoms: शुरुआती दौर में त्वचा पर लाल चकते और बुखार होता है.
Kawasaki Disease Like Symptoms In Corona Positive: दिल्ली के बाद अब मुंबई में भी कोविड से ठीक होने के कुछ हफ़्तों बाद लोगों में कावासाकी रोग के लक्षण देखने को मिल रहे हैं. ज़्यादातर ICU में भर्ती हुए कोविड मरीज़ों में कावासाकी के लक्षण देखे जा रहे हैं. यह बच्चों में होने वाला एक दुर्लभ रोग है, जो अब पोस्ट कोविड बड़े मरीज़ों में दिख रही है.
बच्चों में होने वाली कावासाकी बीमारी (Kawasaki), जिसे कवासाकी रोग के नाम से भी जाना जाता है, के कई लक्षण मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में आठ मरीज़ों में देखे गए हैं, जिनकी उम्र 40 से 60 साल के बीच है. मुंबई में बीते कुछ दिनों से कोविड के मामले बढ़ रहे हैं वहीं कोविड से ठीक होने के बाद की चुनौती भी बढ़ती जा रही है, विदेशों में कोविड संक्रमित बच्चों में पायी जाने वाली कावासाकी बीमारी अब मुंबई में बड़े-बुज़ुर्ग मरीज़ों में दिख रही है. वो भी कोविड से ठीक होने के बाद.
क्या होता है कवासाकी रोग (What is Kawasaki Disease)
कवासाकी रोग का असर दिल, फेफड़े, गुर्दे और आंत पर देखने को मिलता है. आमतौर पर बच्चे इसके प्रभाव में जल्दी आते हैं. खासकर 5 साल से कम उम्र के बच्चों को कवासाकी रोग अधिक प्रभावित करता है. कवासाकी रोग में शरीर के बाहर और अंदूरी अंगों में सूजन आ जाती है. कई मामलों में यह खुद ही ठीक हो जाती है. शुरुआती दौर में त्वचा पर लाल चकते और बुखार होता है.
कवासाकी के लक्षण (Kawasaki Disease Symptoms)
- सांस में तकलीफ़
- तेज़ बुखार
- दिल की तेज़ धड़कन
- शरीर पर चकत्ते के निशान
- लाल आंखें
- गले की लसीका ग्रंथियों का बढ़ना
- चिड़चिड़ापन
- लाल तलुआ और जीभ में सूजन
- जीभ जिस पर मस्से वगैरह.
डॉ तनु सिंघल, (इंफ़ेक्शियस डिसीज विशेषज्ञ, कोकीलाबेन अम्बानी हॉस्पिटल) का कहना है कि इनमें से कुछ को 4-6 हफ़्ते पहले कोविड हुआ था, कुछ को पता नहीं था, इनकी जांच की तो बुख़ार का कोई और कारण नहीं पता चला, इनके कोविड एंटी बॉडीज़ पॉज़िटिव थे, WBC काउंट हाई था, CRP हाई था, कुछ को हार्ट की भी प्रॉब्लम थी, हमने इनको हाई स्टेरॉईड दिए जिससे 50 फीसदी लोग ठीक हो गए.
फ़ोर्टिस हीरानंदानी हॉस्पिटल के डॉ ब्रजेश बताते हैं की कोविड ICU के 50 फीसदी मरीज़ों में कावासाकी के लक्षण नज़र आ रहे हैं. ‘'इनके साथ दिक़्क़त ये है की इनका बीपी भी बहुत लो होता है इनके मल्टिपल सिस्टम के पैरामीटर हाई होते हैं किडनी हार्ट इन्वॉल्व्मेंट होती है, और ये ICU के मरीज़ होते हैं, तो अगर हमारा कोविड ICU, 14 बेड का है तो उनमें से 50 फीसदी मरीज़ों में कावासाकी जैसी बीमारी के लक्षण दिखते हैं''
अप्रैल महीने में अमेरिका, स्पेन, इटली और चीन में कम उम्र के कोविड संक्रमितों में कावासाकी के लक्षण उभरे थे. फिर भारत में इसके मामले देखे गए, सामान्य तौर पर 5 साल से कम उम्र के बच्चों में ये लक्षण दिखते हैं लेकिन मुंबई में 40 साल से ऊपर के मरीज़ भी इसका शिकार हो रहे हैं. ज़्यादातर मामले पोस्ट कोविड यानी कोविड से ठीक होने के बाद के हैं.
NDTV Doctor Hindi से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर ज्वॉइन और Twitter पर फॉलो करें... साथ ही पाएं सेहत से जुड़ी नई शोध और रिसर्च की खबरें, तंदुरुस्ती से जुड़े फीचर्स, यौन जीवन से जुड़ी समस्याओं के हल, चाइल्ड डेवलपमेंट, मेन्स हेल्थ, वुमन्स हेल्थ, डायबिटीज और हेल्दी लिविंग अपडेट्स.