होम »  लिविंग हेल्दी & nbsp;»  Home Remedies For Weight Gain: दुबले-पतले लोग अब न हो परेशान, मोटा होने के लिए अपनाएं ये घरेलू नुस्खे और बढ़ाएं अपना वजन

Home Remedies For Weight Gain: दुबले-पतले लोग अब न हो परेशान, मोटा होने के लिए अपनाएं ये घरेलू नुस्खे और बढ़ाएं अपना वजन

How To Gain Weight Fast: दुबले-पतले लोग इस बात को गांठ बांध लें कि वजन बढ़ाने (Weight Gain) के लिए एक हेल्दी रुटीन बनाना जरूरी है. चाहे वह वजन बढ़ाने के लिए डाइट (Diet For Weight Gain) हो या एक्सरसाइज. शरीर को उम्र के हिसाब से हेल्दी और तगड़ा होना चाहिए. अगर आपका वजन कई उपाय करने के बाद भी नहीं बढ़ रहा है, तो आपको अपनी वेट गेन रुटीन में कुछ बदलाव करने की जरूरत है.

Home Remedies For Weight Gain: दुबले-पतले लोग अब न हो परेशान, मोटा होने के लिए अपनाएं ये घरेलू नुस्खे और बढ़ाएं अपना वजन

Weight Gain: दुबले-पतले लोग इस बात को गांठ बांध लें कि वजन बढ़ाने के लिए हेल्दी रुटीन बनाना जरूरी है.

खास बातें

  1. वजन बढ़ाने के लिए यहां हैं जबरदस्त घरेलू उपाय.
  2. दुपलेपन से छुटकारा पाने के लिए यहां हैं कारगर उपाय.
  3. घर पर एक हेल्दी रुटीन बनाकर आसानी से बढ़ाएं वजन.

Best Weight Gain Home Remedies: दुबले-पतले लोग इस बात को गांठ बांध लें कि वजन बढ़ाने (Weight Gain) के लिए एक हेल्दी रुटीन बनाना जरूरी है. चाहे वह वजन बढ़ाने के लिए डाइट (Diet For Weight Gain) हो या एक्सरसाइज. शरीर को उम्र के हिसाब से हेल्दी और तगड़ा होना चाहिए. अगर आपका वजन कई उपाय करने के बाद भी नहीं बढ़ रहा है, तो आपको अपनी वेट गेन रुटीन (Weight Gain Routine) में कुछ बदलाव करने की जरूरत है. दुबले-पतले लोग अपने व्यक्तित्व को लेकर काफी परेशान रहते हैं. एक अच्छी पर्सानालिटी आपके अंदर आत्मविश्वास लाती है. कई लोग दुबलेपन (Thinness) से परेशान रहते हैं और खूब खाने के बाद भी शरीर जीरो ही रहता है.

Uric Acid को कम कर जोड़ों के दर्द और सूजन से छुटकारा दिलाती है यह एक चीज, जानें कई और गजब के स्वास्थ्य लाभ!

अगर आप वाकई अपनी दुबले शरीर से छुटकारा पाना (Get Rid Of Lean Body) चाहते हैं, तो आपको आज से ही खुद अपनी लाइफस्टाइल में कुछ जरूरी बदलाव करने होंगे. यहां वजन बढ़ाने के घरेलू उपायों (Home Remedies For Weight Gain) के बारे में बताया गया है, जिन्हें अपनाकर आप हेल्दी शरीर पा सकते हैं.



आपको इस बात ध्यान रखना होगा कि आपको एक्सरसाइड डेली करनी है और इन घरेलू नुस्खों को कभी स्किप नहीं करना है. आप एक्सरसाइज में छोटी दौड़ भी लगा सकते हैं. यहां बताए गए वजन बढ़ाने के कारगर उपायों (Effective Ways To Increase Weight) को अपने रुटीन में शामिल करने से आपकी बॉडी जरूर असर हो सकता है.

Ayurvedic Weight Loss Drink: वजन कम करने के साथ पूरे शरीर का फैट घटाने में कारगर है ये आयुर्वेदिक ड्रिंक!



वजन बढ़ाने के लिए कमाल हैं ये घरेलू नुस्खे | These Home Remedies Are Great For Gain Weight

- दूध में खजूर डालकर खाएं: दूध और खजूर को वजन बढ़ाने के लिए कारगर माना जाता है. रोजाना खाली पेट दूध और खजूर का सेवन काफी फायदेमंद हो सकता है. 
- दूध में 1-2 ग्राम हल्दी और 1-2 बूंद शीलाजीत और शहद डालकर पीना काफी लाभकारी हो सकता है.
- अश्वगंधा, शतावर और सफेद मूसली को भी मिलाकर खाएं. इससे भी आपके जरूर फायदा हो सकता है.
- दूध के साथ एक चम्मच च्यवनप्राश रोजाना खाएं.

Sharad Purnima 2020: हर रोग का नाश करती है शरद पूर्णिमा की चंद्र छाया! जानें शुभ मुहूर्त और महत्व

घर पर बनाएं वेट गेनर | Make A Weight Gainer At Home

आपको दूध, फ्लैक्सीड पाउडर और चॉकलेट पाउडर की जरूरत पड़ेगी. फ्लैक्सीड पाउडर न मिलने की स्थिति में इसके बीज से ही घर पर इसका पाउडर तैयार कर लें. इस प्रोटीन को तैयार करने के लिए ग्राइंडर में दूध डालें. इसके बाद फ्लैक्सीड पाउडर और चॉकलेट पाउडर को ग्राइंडर में डालकर कम से कम 3 मिनट तक चलाएं. जब यह प्रोटीन शेक तैयार हो जाए तो इसे एक गिलास में निकालें और इसका सेवन करें.

पाचन को इंप्रूव करने में कमाल है एलोवेरा, स्किन प्रोब्लम्स को भी रखता है दूर, जानें 5 शानदार फायदे!

- एक किलो गेंहू के आटा में 250 ग्राम जौ का आटा, 250 ग्राम चना का आटा और 250 ग्राम सोयाबीन का आटा मिलाकर सेवन करें. 
- वजन बढ़ाने के लिए मक्खन, घी, दूध का अधिक सेवन करे.
- दूध, पनीर का सेवन करें. इसके साथ ही दही का भी खूब सेवन करें.

दूध और केला एक साथ खाएं

- रोजाना 2-3 केला और दूध का सेवन करें. अगर आपको अस्थमा, सर्दी-जुकाम की समस्या है तो इससे परहेज करें.
- अपनी डाइट में ऐसी चीजें शामिल करे जिसमें अधिक मात्रा में प्रोटीन हो.
- गौंद के लड्डू का सेवन करे.

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

हेल्थ की और खबरों के लिए जुड़े रहिए

इम्यून सिस्टम को मजबूत कर कई रोगों को दूर रखती हैं ये 3 आयुर्वेदिक ड्रिंक्स, इस तरह करें सेवन!

आयोडीन का सेवन क्यों है जरूरी? कमी से होती हैं ये खतरनाक बीमारियां, यहां जानें लक्षण और दूर करने के उपाय

इन 5 कारणों से धीमा हो सकता है आपका मेटाबॉलिज्म, वजन घटाने में होगी मुश्किल!


Promoted
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

आर्थराइटिस, Back Pain और थाइरॉइड के साथ इन 4 बीमारियों में जानें कौन से योगासन दिलाएंगे राहत

टिप्पणी

NDTV Doctor Hindi से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook  पर ज्वॉइन और Twitter पर फॉलो करें... साथ ही पाएं सेहत से जुड़ी नई शोध और रिसर्च की खबरें, तंदुरुस्ती से जुड़े फीचर्स, यौन जीवन से जुड़ी समस्याओं के हल, चाइल्ड डेवलपमेंट, मेन्स हेल्थवुमन्स हेल्थडायबिटीज  और हेल्दी लिविंग अपडेट्स. 

वेब स्टोरीज़
--------------------------------विज्ञापन---------------------------------- -