होम »  ख़बरें »  आखिर क्यों है MP में बीमारियां फैलने का खतरा... क्या बरतें सावधानियां

आखिर क्यों है MP में बीमारियां फैलने का खतरा... क्या बरतें सावधानियां

मौसमी बीमारियों जैसे उल्टी-दस्त, डायरिया, बुखार एवं अन्य गंभीर बीमारियों से संक्रमण का खतरा होता है.

आखिर क्यों है MP में बीमारियां फैलने का खतरा... क्या बरतें सावधानियां

फाइल फोटो

मध्य प्रदेश में बदलते मौसम के चलते बीमारियां फैलने का खतरा बढ़ गया है. स्वास्थ्य विभाग ने लोगों से अपील की है कि बीमारियों से बचने के लिए खास तौर पर सतर्कता बरतें. 

आधिकारिक तौर पर जारी विज्ञप्ति में कहा गया है कि मौसमी बीमारियों जैसे उल्टी-दस्त, डायरिया, बुखार एवं अन्य गंभीर बीमारियों से संक्रमण का खतरा होता है. बीमारियों से बचाव के लिए पीने के पानी को उबालकर कर इस्तेमाल में लाएं एवं ताजा भोजन करें.

लोगों से अपील की गई है कि बाजार में मिलने वाले खुले भोज्य पदार्थों का सेवन न करें, ठीक से हाथ धोकर ही भोजन का सेवन करें. घर के आस-पास पानी जमा न होने दें. गंभीर स्थिति में निशुल्क 108 वाहन से निकटतम स्वास्थ्य केन्द्र पर जाकर इलाज कराएं. 



और खबरों के लिए क्लिक करें.



(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV Doctor Hindi से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook  पर ज्वॉइन और Twitter पर फॉलो करें... साथ ही पाएं सेहत से जुड़ी नई शोध और रिसर्च की खबरें, तंदुरुस्ती से जुड़े फीचर्स, यौन जीवन से जुड़ी समस्याओं के हल, चाइल्ड डेवलपमेंट, मेन्स हेल्थवुमन्स हेल्थडायबिटीज  और हेल्दी लिविंग अपडेट्स. 

वेब स्टोरीज़
--------------------------------विज्ञापन---------------------------------- -