होम »  लिविंग हेल्दी & nbsp;»  नॉन-वेज और मोटापे पर स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय के इस ट्वीट ने मचा दिया बवाल

नॉन-वेज और मोटापे पर स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय के इस ट्वीट ने मचा दिया बवाल

स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय ने हेल्‍दी लाइफस्‍टाइल को लेकर एक ट्वीट किया और उस पर बवाल मच गया.

नॉन-वेज और मोटापे पर स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय के इस ट्वीट ने मचा दिया बवाल

स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय ने हेल्‍दी लाइफस्‍टाइल के बारे में बताते हुए यही फोटो शेयर की थी

खास बातें

  1. स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय ने एक फोटो ट्वीट की थी
  2. फोटो में हेल्‍दी और अनहेल्‍दी लाइफस्‍टाइल के बारे में बताया गया था
  3. फोटो पर जमकर बवाल मच गया
हमारी सरकार कभी-कभी ऐसी बेतुकी और अजीबोगरीब बातें करने लगती है कि जिन पर हैरानी जताने के सिवाए हम कुछ नहीं कर सकते. इस बार भी कुछ ऐसा ही हुआ है. स्‍वास्‍थ्‍य एवं परिवार कल्‍याण मंत्रालय ने सोमवार को हेल्‍दी लाइफस्‍टाइल के बारे मे बताते कुछ ऐसी फोटो ट्वीट की है:
 
health ministry tweet on healthy lifestyle
 
jasoncampbellstudio से कॉपी किया गया है:
 
 

Via @christienbouc #jasoncampbellstudio

A post shared by Jason Campbell (@jasoncampbellstudio) on


GYM के बाद भूलकर भी ना पिएं ये 5 ड्रिंक्स, बढ़ सकता है मोटापा

बाएं ओर जो तस्‍वीर है वो अनहेल्‍दी लाइफस्‍टाइल को दिखाती है जिसमें जंक फूड है. लेकिन इस तस्‍वीर में अंडे और मीट जैसे मुख्‍य नॉन-वेजिटेरियन फूड भी शालि हैं. वहीं दाएं ओर जो फोटो हैं वो हेल्‍दी लाइफस्‍टाइल को दर्शाती है और इसमें फल और सब्‍जियां हैं. यानी कि मंत्रालय का कहना है कि अगर आप मीट और अंडे खाओगे तो मोटे हो जाओगे. इन तस्‍वीरों में गलत तथ्‍य पेश किए गए हैं क्‍योंकि अंडे और मीट की गिनती पौष्टिक भोजन के तौर पर होती है. यही वजह है कि इस ट्वीट पर लोगों ने स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय को आड़े हाथों लिया:

1.

2.
कान के पास है एक ऐसा प्‍वॉइंट, जिसे दबाने से भाग जाता है मोटापा

3.

4.

5.
Promoted
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com
टिप्पणी

NDTV Doctor Hindi से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook  पर ज्वॉइन और Twitter पर फॉलो करें... साथ ही पाएं सेहत से जुड़ी नई शोध और रिसर्च की खबरें, तंदुरुस्ती से जुड़े फीचर्स, यौन जीवन से जुड़ी समस्याओं के हल, चाइल्ड डेवलपमेंट, मेन्स हेल्थवुमन्स हेल्थडायबिटीज  और हेल्दी लिविंग अपडेट्स. 

वेब स्टोरीज़
--------------------------------विज्ञापन---------------------------------- -