होम »  कान & nbsp;»  महिलाओं के कान रहेंगे तेज, डाइट को करें बेलेंस...

महिलाओं के कान रहेंगे तेज, डाइट को करें बेलेंस...

अच्छा आहार लेने से सेहत पर अच्छा असर पड़ता है और इससे बहरेपन का खतरा कम करने में भी मदद मिल सकती है.

महिलाओं के कान रहेंगे तेज, डाइट को करें बेलेंस...

संतुलित आहार लेने से महिलाओं में बहरेपन का खतरा कम हो सकता है. अमेरिका में बर्मिंघम एंड वुमेंस हास्पि टल के शोधकर्ताओं ने यह बात कही है. उन्होंने तीन अलग-अलग तरह के आहारों और बहरे होने के खतरे के बीच के रिश्ते का अध्ययन किया. उन्होंने 22 वर्षों तक तीन अलग आहार द ऑल्टरनेट मेडिटेरेनियन डाइट, डाइटर अप्रोचेज टू स्टॉप हाइपरटेंशन और अल्टर्नेटिव हेल्दी इटिंग इंडेक्स -2010 लेने वाली 70,966 महिलाओं का अध्ययन किया.

जानलेवा हो सकता है हीट स्ट्रोक, बच्चों को रखें लू से बचा कर...

पहले आहार में जैतून का तेल, अनाज, फली, सब्जियां, फल, मछली और शराब की हल्की मात्रा शामिल है. दूसरी तरह के आहार में अधिक मात्रा में फल और सब्जियों और कम फैट वाले डेयरी उत्पाद और कम मात्रा में सोडियम शामिल है. तीसरे आहार में पहले दो आहारों की सामग्री शामिल हैं.

इन दो चीजों से दिमाग हो जाएगा सबसे तेज, आज ही अपनाएं...

जर्नल ऑफ न्यूट्रिशियन में प्रकाशित इस अध्ययन में यह पाया गया है कि संतुलित आहार लेने से महिलाओं के बहरे होने का खतरा कम हो जाता है. बर्मिंघम एंड वुमेंस हास्पिटल से शैरन करहन ने कहा, ‘‘अच्छा आहार लेने से सेहत पर अच्छा असर पड़ता है और इससे बहरेपन का खतरा कम करने में भी मदद मिल सकती है.’’

एनडीटीवीडॉक्टर से और खबरों के लिए क्लिक करें.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV Doctor Hindi से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook  पर ज्वॉइन और Twitter पर फॉलो करें... साथ ही पाएं सेहत से जुड़ी नई शोध और रिसर्च की खबरें, तंदुरुस्ती से जुड़े फीचर्स, यौन जीवन से जुड़ी समस्याओं के हल, चाइल्ड डेवलपमेंट, मेन्स हेल्थवुमन्स हेल्थडायबिटीज  और हेल्दी लिविंग अपडेट्स. 

वेब स्टोरीज़
--------------------------------विज्ञापन---------------------------------- -