होम »  ख़बरें »  दिल्ली में डेंगू के मामले एक हजार के करीब पहुंचे

दिल्ली में डेंगू के मामले एक हजार के करीब पहुंचे

शहर में वेक्टर जनित बीमारियों के आंकड़े एकत्रित करने के लिए नोडल एजेंसी दक्षिण दिल्ली नगर निगम (एसडीएमसी) के मुताबिक, पांच दिसंबर तक डेंगू के 992 मामले दर्ज किए गए हैं. 

दिल्ली में डेंगू के मामले एक हजार के करीब पहुंचे

दिल्ली में इस साल अब तक डेंगू के लगभग 1000 मामले दर्ज किए गए हैं. इनमें से 338 मामले नवंबर महीने में ही दर्ज किये गये हैं. सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले साल की तुलना में इस साल डेंगू के मामले कम है.


शहर में वेक्टर जनित बीमारियों के आंकड़े एकत्रित करने के लिए नोडल एजेंसी दक्षिण दिल्ली नगर निगम (एसडीएमसी) के मुताबिक, पांच दिसंबर तक डेंगू के 992 मामले दर्ज किए गए हैं. 


उसने बताया कि दिसंबर में 42 मामले दर्ज किए गए हैं. इस साल अब तक इस बीमारी से किसी की मौत नहीं हुई है.
एसडीएमसी के मुताबिक, शहर में इस अवधि में मलेरिया के 224 मामले और चिकुनगुनिया के 106 मामले सामने आए हैं.
उसके मुताबिक, 2019 में पांच दिसंबर तक डेंगू के 1884 मामले थे.




How To Lose Weight and Belly Fat Fast | 5 Weight Loss Fruits: खाएं ये फल, तेजी से होगा वजन कम




(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

टिप्पणी

NDTV Doctor Hindi से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook  पर ज्वॉइन और Twitter पर फॉलो करें... साथ ही पाएं सेहत से जुड़ी नई शोध और रिसर्च की खबरें, तंदुरुस्ती से जुड़े फीचर्स, यौन जीवन से जुड़ी समस्याओं के हल, चाइल्ड डेवलपमेंट, मेन्स हेल्थवुमन्स हेल्थडायबिटीज  और हेल्दी लिविंग अपडेट्स. 

वेब स्टोरीज़
--------------------------------विज्ञापन---------------------------------- -