हालांकि, जर्मनी के टेक्निकल यूनिवर्सिटी ऑफ म्यूनिख के अनुसंधानकर्ताओं ने इस बात का जिक्र किया है कि लोग बेहतर मास्क का उपयोग कर इससे बच सकते हैं.

हवा में पराग कणों का अधिक सकेंद्रण कोरोना वायरस संक्रमण की दर बढ़ाता है : अध्ययन
हवा में पराग कणों का अधिक सकेंद्रण कोरोना वायरस संक्रमण की दर बढ़ाता है. एक अध्ययन में यह दावा किया गया है.
यह अध्ययन विश्व के पांच महाद्वीप में किया गया. अनुसंधानकर्ताओं ने जनसंख्या घनत्व और लॉकडाउन के प्रभावों को भी आंकड़ों में शामिल किया.
यह अध्ययन प्रोसीडिंग्स ऑफ द नेशनल एकेडमी ऑफ साइंसेज जर्नल में प्रकाशित हुआ है. इसमें पांच महाद्वीपों के 31 देशों में 130 स्थानों से लिए गए पराग कण आंकड़ों का विश्लेषण किया गया था.
अध्ययन की लेखिका स्टेफनी गिल्स ने कहा, ‘‘आप हवा में मौजूद पराग कणों का शिकार होने से बच नहीं सकते हैं.''
हालांकि, जर्मनी के टेक्निकल यूनिवर्सिटी ऑफ म्यूनिख के अनुसंधानकर्ताओं ने इस बात का जिक्र किया है कि लोग बेहतर मास्क का उपयोग कर इससे बच सकते हैं.
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
NDTV Doctor Hindi से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर ज्वॉइन और Twitter पर फॉलो करें... साथ ही पाएं सेहत से जुड़ी नई शोध और रिसर्च की खबरें, तंदुरुस्ती से जुड़े फीचर्स, यौन जीवन से जुड़ी समस्याओं के हल, चाइल्ड डेवलपमेंट, मेन्स हेल्थ, वुमन्स हेल्थ, डायबिटीज और हेल्दी लिविंग अपडेट्स.