होम »  ख़बरें »  दिल्ली में कोरोना वायरस के 368 नए मामले, तीन मौतें

दिल्ली में कोरोना वायरस के 368 नए मामले, तीन मौतें

दिल्ली में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 368 नए मामले सामने आए जबकि संक्रमण की दर 0.59 फीसदी पर रही. स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी.

दिल्ली में कोरोना वायरस के 368 नए मामले, तीन मौतें

दिल्ली में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 368 नए मामले सामने आए जबकि संक्रमण की दर 0.59 फीसदी पर रही. स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी.

रविवार को लगातार चौथे दिन रोजाना 400 से अधिक संक्रमण के मामले सामने आए थे. दिल्ली में शनिवार को संक्रमण के 419 जबकि रविवार को 407 नए मामले दर्ज किए गए थे. स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन के मुताबिक, राष्ट्रीय राजधानी में सोमवार को कोविड-19 के तीन और मरीजों ने दम तोड़ दिया, जिसके साथ ही मृतक संख्या बढ़कर 10,944 तक पहुंच गई.
इसके मुताबिक, इसी अवधि में सामने आए संक्रमण के नए मामलों के बाद दिल्ली में संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 6,44,064 हो गई. वहीं, अब तक करीब 6.30 लाख से अधिक लोग इस बीमारी से उबर चुके हैं.


Promoted
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

बुलेटिन के मुताबिक, दिल्ली में 2,321 मरीज उपचाराधीन हैं. इसके मुताबिक, शहर में रविवार को 62,272 नमूनों की जांच की गई. दिल्ली में फिलहाल 1,342 मरीज गृह पृथक-वास में हैं.



(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

टिप्पणी

NDTV Doctor Hindi से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook  पर ज्वॉइन और Twitter पर फॉलो करें... साथ ही पाएं सेहत से जुड़ी नई शोध और रिसर्च की खबरें, तंदुरुस्ती से जुड़े फीचर्स, यौन जीवन से जुड़ी समस्याओं के हल, चाइल्ड डेवलपमेंट, मेन्स हेल्थवुमन्स हेल्थडायबिटीज  और हेल्दी लिविंग अपडेट्स. 

वेब स्टोरीज़
--------------------------------विज्ञापन---------------------------------- -