होम »  ख़बरें »  छत्तीसगढ़: 645 लोगों में Covid 19 की पुष्टि

छत्तीसगढ़: 645 लोगों में Covid 19 की पुष्टि

छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटों के दौरान 645 नए लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है. राज्य में इस वायरस से संक्रमित हुए लोगों की संख्या 3,17,974 हो गई है.

छत्तीसगढ़: 645 लोगों में Covid 19 की पुष्टि

छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटों के दौरान 645 नए लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है. राज्य में इस वायरस से संक्रमित हुए लोगों की संख्या 3,17,974 हो गई है. राज्य में सोमवार को 35 लोगों को संक्रमण मुक्त होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दी गई है. राज्य में कोरोना वायरस संक्रमित सात मरीजों की मौत हुई है.

राज्य के स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने सोमवार को बताया कि आज संक्रमण के 645 मामले आए हैं. इनमें रायपुर जिले से 203, दुर्ग से 154, राजनांदगांव से 33, बालोद से छह, बेमेतरा से 11, धमतरी से 16, बलौदाबाजार से 13, महासमुंद से 19, गरियाबंद से दो, बिलासपुर से 50, रायगढ़ से 13, कोरबा से नौ, जांजगीर—चांपा से 21, मुंगेली से चार, गौरेला पेंड्रा मरवाही से एक, सरगुजा से 39, कोरिया से 12, सूरजपुर से 18, बलरामपुर से दो, जशपुर से सात, बस्तर से एक, दंतेवाड़ा से एक, कांकेर से सात, नारायणपुर से दो और अन्य राज्य से एक है.


Promoted
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

अधिकारियों ने बताया कि छत्तीसगढ़ में अब तक 3,17,974 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. 3,09,979 मरीज इलाज के बाद संक्रमण मुक्त हुए हैं, राज्य में 4098 मरीज उपचाराधीन हैं. राज्य में वायरस से संक्रमित 3897 लोगों की मौत हुई है.
राज्य के रायपुर जिले में सबसे अधिक 57,344 लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि की गई है. जिले में कोरोना वायरस संक्रमित 818 लोगों की मौत हुई है.



(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

टिप्पणी

NDTV Doctor Hindi से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook  पर ज्वॉइन और Twitter पर फॉलो करें... साथ ही पाएं सेहत से जुड़ी नई शोध और रिसर्च की खबरें, तंदुरुस्ती से जुड़े फीचर्स, यौन जीवन से जुड़ी समस्याओं के हल, चाइल्ड डेवलपमेंट, मेन्स हेल्थवुमन्स हेल्थडायबिटीज  और हेल्दी लिविंग अपडेट्स. 

वेब स्टोरीज़
--------------------------------विज्ञापन---------------------------------- -