होम »  ख़बरें »  इस चीज के ब‍िना नहीं रुकेगी कोरोना की दूसरी लहर! इस तरह कम होगा कोरोना का कहर

इस चीज के ब‍िना नहीं रुकेगी कोरोना की दूसरी लहर! इस तरह कम होगा कोरोना का कहर

अध्ययन में कहा गया है कि केवल लॉकडाउन लागू करने से कोरोना वायरस को दोबारा जोर पकड़ने (Coronavirus Second Waves) से नहीं रोका जा सकता है.

इस चीज के ब‍िना नहीं रुकेगी कोरोना की दूसरी लहर! इस तरह कम होगा कोरोना का कहर

लोग मास्क का प्रयोग करते हैं तो संक्रमण की दर को नाटकीय ढंग से कम किया जा सकता है.

लॉकडाउन (LockDown) लागू करने के साथ-साथ मास्क के व्यापक स्तर पर उपयोग से कोरोना वायरस (Coronavirus) को फिर से जोर पकड़ने रोका जा सकता है. पत्रिका ‘प्रोसीडिंग्स ऑफ द रॉयल सोसाइटी ए' में प्रकाशित एक अध्ययन में यह दावा किया गया है. अध्ययन में कहा गया है कि केवल लॉकडाउन लागू करने से कोरोना वायरस को दोबारा जोर पकड़ने (Coronavirus Second Waves) से नहीं रोका जा सकता है.

अध्ययन में कहा गया है कि यदि बड़ी संख्या में लोग मास्क का प्रयोग करते हैं तो संक्रमण की दर को नाटकीय ढंग से कम किया जा सकता है. इसमें कहा गया है कि घर में बने कम प्रभाव वाले मास्क भी उपयोगी साबित हो सकते हैं.

ब्रिटेन स्थित कैम्ब्रिज विश्वविद्यालय के अनुसंधानकर्ता रिचर्ड स्टुटफ्रॉम ने कहा, ‘‘हमारा विश्लेषण इस बात का समर्थन करता है कि लोग तत्काल और विश्वव्यापी स्तर पर मॉस्क का उपयोग करें.''



उन्होंने कहा, ‘‘यदि लोग सामाजिक दूरी बनाए रखने और कुछ हद तक लॉकडाउन के साथ-साथ मास्क का व्यापक स्तर पर उपयोग करते हैं तो यह वैश्विक महामारी से निपटने का स्वीकार्य तरीका बन सकता है और टीका आने से पहले भी आर्थिक गतिविधियां पुन: आरंभ की जा सकती हैं.''

NDTV Doctor Hindi से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook  पर ज्वॉइन और Twitter पर फॉलो करें... साथ ही पाएं सेहत से जुड़ी नई शोध और रिसर्च की खबरें, तंदुरुस्ती से जुड़े फीचर्स, यौन जीवन से जुड़ी समस्याओं के हल, चाइल्ड डेवलपमेंट, मेन्स हेल्थवुमन्स हेल्थडायबिटीज  और हेल्दी लिविंग अपडेट्स. 

वेब स्टोरीज़
--------------------------------विज्ञापन---------------------------------- -