होम »  ख़बरें »  पुडुचेरी: कोविड 19 के 27 नये मामले सामने आये, कोई मौत नहीं

पुडुचेरी: कोविड 19 के 27 नये मामले सामने आये, कोई मौत नहीं

कोविड—19 से पुडुचेरी में किसी की मौत नहीं हुयी है और मरने वालों की संख्या 609 पर बना हुआ है.

पुडुचेरी: कोविड 19 के 27 नये मामले सामने आये, कोई मौत नहीं

प्रतीकात्मक तस्वीर

पुडुचेरी में कोरोना वायरस संक्रमण के 27 नये मामले सामने आये हैं जिसके बाद संघ शासित प्रदेश में सोमवार को संक्रमित होने वाले लोगों की कुल संख्या बढ़ कर 36,718 हो गयी. कोविड—19 से पुडुचेरी में किसी की मौत नहीं हुयी है और मरने वालों की संख्या 609 पर बना हुआ है.


पुडुचेरी के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के निदेशक एस मोहन कुमार ने यहां एक बयान जारी कर बताया कि संघ शासित क्षेत्र में कुल 527 मरीज उपचाराधीन हैं. उन्होंने बताया कि राज्य में पिछले 24 घंटे में 57 मरीजों को सफल उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी दी गयी है. इसके साथ ही प्रदेश में संक्रमण मुक्त होने वाले लोगों की संख्या बढ़ कर 35,582 हो गयी है.
बयान के अनुसार पिछले 24 घंटे में कुल 2,305 नमूनों की जांच की गयी और उनमें से 27 लोग संक्रमित पाये गये हैं.


Promoted
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com


बयान में कहा गया है कि तमिलनाडु में दो मामलों के स्थानांतरण के बाद पुडुचेरी में संक्रमितों की कुल संख्या 36,718 हो गयी है. इसमें कहा गया है कि संघ शासित क्षेत्र में मृत्यु दर 1.66 प्रतिशत जबकि संक्रमितों के ठीक होने की दर 96.91 फीसदी है.



(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

टिप्पणी

NDTV Doctor Hindi से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook  पर ज्वॉइन और Twitter पर फॉलो करें... साथ ही पाएं सेहत से जुड़ी नई शोध और रिसर्च की खबरें, तंदुरुस्ती से जुड़े फीचर्स, यौन जीवन से जुड़ी समस्याओं के हल, चाइल्ड डेवलपमेंट, मेन्स हेल्थवुमन्स हेल्थडायबिटीज  और हेल्दी लिविंग अपडेट्स. 

वेब स्टोरीज़
--------------------------------विज्ञापन---------------------------------- -