Coronavirus News Live Update: लद्दाख में कोरोनावायरस (Coronavirus) के एक और मामले की पुष्टि हुई है. इस तरह अब इस केन्द्रशासित प्रदेश में कोरोनावायरस संक्रमित मरीजों (Coronavirus Infected Patients) की संख्या 3 हो गई है. अधिकारियों ने कहा कि जिन दो रोगियों में कोरोनावायरस संक्रमण की पुष्टि हुई थी, उनमें से एक के बेटे में भी इस वायरस की पुष्टि हुई है.
Coronavirus Outbreak: लद्दाख में कोरोनावायरस के एक और मामले की पुष्टि हुई है.
Coronavirus News Live Update: लद्दाख में कोरोनावायरस (Coronavirus) के एक और मामले की पुष्टि हुई है. इस तरह अब इस केन्द्रशासित प्रदेश में कोरोनावायरस संक्रमित मरीजों (Coronavirus Infected Patients) की संख्या 3 हो गई है. अधिकारियों ने कहा कि जिन दो रोगियों में कोरोनावायरस संक्रमण की पुष्टि हुई थी, उनमें से एक के बेटे में भी इस वायरस की पुष्टि हुई है. अधिकारी ने कहा, "तीसरे कोरोनावायरस मरीज ने ईरान की यात्रा की थी". जम्मू और कश्मीर में अधिकारियों ने सभी स्कूल, कॉलेज, विश्वविद्यालय और कोचिंग संस्थान बंद कर दिए हैं. ऐसा जम्मू और घाटी, दोनों जगह किया गया है. सिनेमाघर और 'आंगनवाड़ी' केन्द्र भी 31 मार्च तक के लिए बंद कर दिए गए हैं. लोगों को सार्वजनिक परिवहन से यात्रा न करने की सलाह दी गई है. साथ ही उन्हें भीड़-भाड़ वाले इलाकों से दूर रहने के लिए कहा गया है. भारत में अभी तक कोरोनावायरस के 73 मामलों की पुष्टि हुई है. इससे पहले विश्व स्वास्थ्य संगठन(डब्ल्यूएचओ) ने बुधवार को इसे महामारी घोषित किया था.
वजन कैसे घटाएं? तेजी से वजन कम करेंगी ये 5 चीजें, आज ही करें Diet में शामिल
इस चीज को खाने से बढ़ेगी इम्यूनिटी, डायबिटीज होगा कंट्रोल, पाचन और पेट के लिए भी कमाल!
डब्ल्यूएचओ ने कोरोना वायरस को महामारी घोषित किया
कोरोना वायरस यानी कोविड-19 (Covid-19) को विश्व स्वास्थ्य संगठन ने 11 मार्च को महामारी घोषित कर दिया है, जिसके बाद संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने इस पर कार्रवाई करने का आह्वान किया है. समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने गुटेरेस के एक संदेश के हवाले से कहा, "आज की महामारी की घोषणा सभी के लिए कार्रवाई का आह्वान है. सभी राष्ट्रों और लोगों को एकजुट होकर जिम्मेदारी लेनी चाहिए. "कोरोना वायरस से दुनियाभर में 125,000 से ज्यादा लोग प्रभावित कर चुका है.
Today's declaration of a #COVID19 pandemic is a call to action – for everyone, everywhere.
— António Guterres (@antonioguterres) March 11, 2020
It's also a call for responsibility & solidarity – as nations united and as people united.
As we fight the virus, we cannot let fear go viral.
Let's overcome this common threat together. pic.twitter.com/upAda4Lvzy
डायबिटीज और किडनी रोग? जानें डायलिसिस के मरीज कैसे कंट्रोल करें Blood Sugar Level
अब तक कोरना वायरस की चपेट में आने से 4500 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. इस वजह से विश्व स्वास्थ्य संगठन ने इसे महामारी घोषित कर दिया है. विश्व स्वास्थ्य संगठन के जनरल डायरेक्टर डॉ. टेड्रोस अधनोम घेब्रेयसस (Dr Tedros Adhanom Ghebreyesus) ने मीडिया को बताया कि, "ये सिर्फ पब्लिक हेल्थ क्राइसिस ही नहीं है, बल्कि ये ऐसा क्राइसिस है, जिसका असर हर सेक्टर पर पड़ेगा.
और खबरों के लिए क्लिक करें
हाई ब्लड प्रेशर से भी हो सकती है किडनी फेल, जानें Kidney Failure के शुरुआती संकेत, कारण और इलाज!
इस मशहूर अभिनेता और उनकी पत्नी को हुआ कोरोनावायरस, जानें आमिर खान से क्या है संबंध...
बार-बार फेशियल कराना पड़ सकता है भारी, नेचुरल ग्लो खोने के साथ हो सकती हैं स्किन की ये समस्याएं!
महिलाओं के बाल झड़ने के ये होते हैं टॉप 5 कारण! जानें बालों का झड़ना कैसे रोकें?
NDTV Doctor Hindi से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर ज्वॉइन और Twitter पर फॉलो करें... साथ ही पाएं सेहत से जुड़ी नई शोध और रिसर्च की खबरें, तंदुरुस्ती से जुड़े फीचर्स, यौन जीवन से जुड़ी समस्याओं के हल, चाइल्ड डेवलपमेंट, मेन्स हेल्थ, वुमन्स हेल्थ, डायबिटीज और हेल्दी लिविंग अपडेट्स.