होम »  ख़बरें »  तृणमूल कांग्रेस के विधायक समरेश दास की मौत

तृणमूल कांग्रेस के विधायक समरेश दास की मौत

पश्चिम बंगाल की एगरा विधानसभा सीट से तृणमूल कांग्रेस विधायक समरेश दास की सोमवार को पूर्वी मिदनापुर के एक अस्पताल में मौत हो गई.

तृणमूल कांग्रेस के विधायक समरेश दास की मौत

कोलकाता, पश्चिम बंगाल की एगरा विधानसभा सीट से तृणमूल कांग्रेस  (TMC) विधायक समरेश दास (‪Samaresh Das) की सोमवार को पूर्वी मिदनापुर (East Midnapore District) के एक अस्पताल में मौत हो गई. कुछ दिन पहले ही उनके कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई थी. वह 76 साल के थे. 

पार्टी सूत्रों ने यह जानकारी दी. पार्टी सूत्रों ने बताया कि एगरा विधानसभा से तीन बार विधायक चुने जा चुके दास को कुछ दिन पहले कोरोना वायरस संक्रमण और हृदय तथा गुर्दे संबंधी दिक्कतों के चलते अस्पताल में भर्ती किया गया था. पार्टी के एक वरिष्ठ नेता ने बताया कि उनकी आज सुबह मौत हो गई. 


Promoted
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो ममता बनर्जी ने एक संदेश में उनकी मौत पर संवेदना प्रकट की है.



(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV Doctor Hindi से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook  पर ज्वॉइन और Twitter पर फॉलो करें... साथ ही पाएं सेहत से जुड़ी नई शोध और रिसर्च की खबरें, तंदुरुस्ती से जुड़े फीचर्स, यौन जीवन से जुड़ी समस्याओं के हल, चाइल्ड डेवलपमेंट, मेन्स हेल्थवुमन्स हेल्थडायबिटीज  और हेल्दी लिविंग अपडेट्स. 

वेब स्टोरीज़
--------------------------------विज्ञापन---------------------------------- -