होम »  ख़बरें »  महाराष्ट्र के मंत्री असलम शेख कोरोना वायरस संक्रमित पाए गए

महाराष्ट्र के मंत्री असलम शेख कोरोना वायरस संक्रमित पाए गए

मुंबई, महाराष्ट्र के मंत्री असलम शेख (Aslam Shaikh) ने सोमवार को खुद के कोरोना वायरस (Coronavirus) से संक्रमित (Tests positive) होने की पुष्टि करते हुए खुद को पृथक करने की जानकारी दी. राज्य के कपड़ा मंत्री (Maharashtra minister)  ने कहा कि उनमें संक्रमण के लक्षण नहीं है और उन्होंने उनके संपर्क के आए लोगों से अपनी जांच कराने की अपील की.

महाराष्ट्र के मंत्री असलम शेख कोरोना वायरस संक्रमित पाए गए

महाराष्ट्र के मंत्री असलम शेख (Aslam Shaikh) ने खुद के कोरोना वायरस (Coronavirus positive) होने की पुष्टि की.

मुंबई, महाराष्ट्र के मंत्री असलम शेख (Aslam Shaikh) ने सोमवार को खुद के कोरोना वायरस (Coronavirus) से संक्रमित (Tests positive) होने की पुष्टि करते हुए खुद को पृथक करने की जानकारी दी. राज्य के कपड़ा मंत्री (Maharashtra minister)  ने कहा कि उनमें संक्रमण के लक्षण नहीं है और उन्होंने उनके संपर्क के आए लोगों से अपनी जांच कराने की अपील की.


शेख ने ट्वीट किया, ‘‘मैं सूचित करता हूं कि मैं कोविड-19 (Covid 19) से संक्रमित पाया गया हूं. मुझमें अभी संक्रमण के लक्षण नहीं है और मैंने स्वयं को पृथक-वास में रखा है. मेरे संपर्क में आए सभी लोगों से मैं अनुरोध करता हूं कि वे अपनी जांच कराएं.''
मुंबई की मलाड-पश्चिम सीट से कांग्रेस विधायक शेख ने कहा कि वह घर से काम करना जारी रखेंगे.

शेख उद्धव ठाकरे सरकार के चौथे मंत्री हैं, जो संक्रमित पाए गए हैं.



इससे पहले राज्य के मंत्री जितेंद्र आव्हाड, अशोक चव्हाण और धनंजय मुंडे भी संक्रमित पाए गए थे. उपचार के बाद वे संक्रमण मुक्त हो गए.
 



(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
टिप्पणी

NDTV Doctor Hindi से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook  पर ज्वॉइन और Twitter पर फॉलो करें... साथ ही पाएं सेहत से जुड़ी नई शोध और रिसर्च की खबरें, तंदुरुस्ती से जुड़े फीचर्स, यौन जीवन से जुड़ी समस्याओं के हल, चाइल्ड डेवलपमेंट, मेन्स हेल्थवुमन्स हेल्थडायबिटीज  और हेल्दी लिविंग अपडेट्स. 

वेब स्टोरीज़
--------------------------------विज्ञापन---------------------------------- -