होम »  चाइल्ड डेवलपमेंट & nbsp;»  बहुत ज्यादा साफ-सुथरे परिवेश में पलने वाले बच्चों में ल्यूकेमिया का खतरा

बहुत ज्यादा साफ-सुथरे परिवेश में पलने वाले बच्चों में ल्यूकेमिया का खतरा

पहले जन्मदिन तक अत्यंत साफ - सुथरे परिवेश में रखने से नवजात बच्चों में ल्यूकेमिया का खतरा बढ़ सकता है. यह बचपन में होने वाले कैंसर का आम प्रकार है.

बहुत ज्यादा साफ-सुथरे परिवेश में पलने वाले बच्चों में ल्यूकेमिया का खतरा

पहले जन्मदिन तक अत्यंत साफ - सुथरे परिवेश में रखने से नवजात बच्चों में ल्यूकेमिया का खतरा बढ़ सकता है. यह बचपन में होने वाले कैंसर का आम प्रकार है. ब्रिटेन के कैंसर अनुसंधान संस्थान के अनुसंधानकर्ताओं ने एक्यूट लिम्फोब्लासटिक ल्यूकेमिया (एएलएल) से संबंधित सबसे पुख्ता साक्ष्य एकत्रित किए हैं. 

‘नेचर रिव्यूज कैंसर’ जर्नल में प्रकाशित अनुसंधान में कहा गया है कि यह बीमारी आनुवंशिक तरीके से और संक्रमण के जरिये हो सकती है. इसका अभिप्राय है कि उद्दीपन (स्टिमुलेशन) या कम उम्र में रोग प्रतिरोधक क्षमता को मजबूत बनाकर इसे रोका जा सकता है.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
टिप्पणी

NDTV Doctor Hindi से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook  पर ज्वॉइन और Twitter पर फॉलो करें... साथ ही पाएं सेहत से जुड़ी नई शोध और रिसर्च की खबरें, तंदुरुस्ती से जुड़े फीचर्स, यौन जीवन से जुड़ी समस्याओं के हल, चाइल्ड डेवलपमेंट, मेन्स हेल्थवुमन्स हेल्थडायबिटीज  और हेल्दी लिविंग अपडेट्स. 

वेब स्टोरीज़
--------------------------------विज्ञापन---------------------------------- -