होम »  चाइल्ड डेवलपमेंट & nbsp;»  बच्चा करता है बिस्तर गीला, तो अपनाएं ये घरेलू उपाय

बच्चा करता है बिस्तर गीला, तो अपनाएं ये घरेलू उपाय

बच्चों का बिस्तर में जाने से पहले ज्यादा पानी या लिक्विड पीने की वजह से भी वो बिस्तर गीला करते हैं.

बच्चा करता है बिस्तर गीला, तो अपनाएं ये घरेलू उपाय

बच्चे करते हैं बिस्तर गीला? तो इस तरह सुधारे ये आदत

खास बातें

  1. बच्चों में हार्मोनल इम्बैलेंस है एक कारण
  2. इमोशनल और मेंटल स्ट्रेस भी है वजह
  3. यूरिनरी ट्रैक्ट इंफेक्शन भी हो सकता है वजह
बच्चों का बिस्तर गीला करना आम है, लेकिन बड़े बच्चों का ऐसा करना थोड़ा अटपटा है. कई घरों में बड़े बच्चे बिस्तर गीला करते हैं, कई बार ट्रिटमेंट के बाद भी बच्चों का बेड पर पेशाब करना नहीं रुकता. ऐसे में ज़रूरत है पहले ये समझना कि ऐसा वो क्यों करते हैं? इसीलिए नीचे दिए गए पॉइंट्स से समझें कि आखिर क्यों बच्चे पेशाब करते क्यों हैं और किस तरह इस आदत को रोका जा सकता है. 

क्यों करते हैं बिस्तर गीला:

1.
इमोशनल और मेंटल स्ट्रेस की वजह से बच्चे ऐसा करते हैं. कई बार उन्हें बार-बार डांटना उनके दिमाग में बैठ जाता है जिससे वो घबरा कर बिस्तर गीला करते हैं. 

2. कई बार ऐसा फैमिली हिस्ट्री की वजह से होता है. जैसे घरों के बाकि बच्चे या फिर बड़े अपने बचपन में ऐसा करते हों. 

3. इसका कारण यूरिनरी ट्रैक्ट इंफेक्शन भी हो सकता है. बच्चों में बार-बार बुखार, कम खाना, उल्टी और ज़्यादा सोना इसके लक्षण होते हैं. इस कारण भी बच्चे बिस्तर गीला करते हैं. 

4. कई बार बच्चों में हार्मोनल इम्बैलेंस भी इसका कारण होता है.

5. बच्चों का बिस्तर में जाने से पहले ज्यादा पानी या लिक्विड पीने की वजह से भी वो बिस्तर गीला करते हैं. 
 
wet bed

कैसे रोकें?

1. बच्चों को सोने से पहले बाथरूम ले जाएं. इससे धीरे-धीरे उनकी बिस्तर गीला करने की आदत कम होती जाएगी. 

2. बच्चों को कैफीन युक्त पेय पदार्थ कम दें. इससे भी बच्चे बिस्तर गीला करते हैं. 

3. बच्चों के रूम में हल्की लाइट जलाएं. कई बार बच्चे अंधेरे की वजह से बिस्तर से नहीं उठते, इस वजह से वो नींद में ही पेशाब कर लेते हैं. 

4. डांटे नहीं. कई मां-बाप बच्चों को पेशाब करने की वजह बहुत डांटते या गुस्सा करते हैं. इसके बजाय आप उसे प्यार  से समझाएं. जिस दिन वो पेशाब ना करें उसे इनाम दें. इससे उन्हें स्ट्रेस नहीं होगा और वो खुश रहेंगे.
टिप्पणी

NDTV Doctor Hindi से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook  पर ज्वॉइन और Twitter पर फॉलो करें... साथ ही पाएं सेहत से जुड़ी नई शोध और रिसर्च की खबरें, तंदुरुस्ती से जुड़े फीचर्स, यौन जीवन से जुड़ी समस्याओं के हल, चाइल्ड डेवलपमेंट, मेन्स हेल्थवुमन्स हेल्थडायबिटीज  और हेल्दी लिविंग अपडेट्स. 

वेब स्टोरीज़
--------------------------------विज्ञापन---------------------------------- -