होम »  चाइल्ड डेवलपमेंट & nbsp;»  ऑटिज्म को समझने की जरूरत, कुछ यूं वापस रफ्तार पर लौट सकती है जिंदगी

ऑटिज्म को समझने की जरूरत, कुछ यूं वापस रफ्तार पर लौट सकती है जिंदगी

गर्भावस्था के दौरान आबोहवा में प्रदूषण और पति के धूम्रपान करने के कारण भी बच्चे को यह बीमारी हो सकती है.

ऑटिज्म को समझने की जरूरत, कुछ यूं वापस रफ्तार पर लौट सकती है जिंदगी

तेज रफ्तार जिंदगी में चीजों को धीरे समझना, अपना नाम सुनकर कोई प्रतिक्रिया न देना, आसपास के माहौल से एकदम अलहदा रहना, गति, दिशा और ऊंचाई का अनुमान न लगा पाना आत्मकेंद्रित या ऑटिज्म के शिकार लोगों के शुरुआती लक्षण हैं. विशेषज्ञों का मानना है कि आटिज्म के शिकार लोगों को अगर सही मार्गदर्शन मिले तो धीरे-धीरे उनकी जिंदगी रफ्तार पकड़ लेती है. 

उनका मानना है कि शहरों में तो इस बीमारी से निपटने की दिशा में कई प्रयास हो रहे हैं, लेकिन ग्रामीण क्षेत्रों में स्थानीय और जमीनी कार्यकर्ताओं को इससे जोड़ा जाना चाहिए, ताकि इससे निपटने की राहें आसान हो सकें.

‘एक्शन फार आटिज्म’ की डा. निधि सिंघल ने बताया, कई बडे वैज्ञानिक, चित्रकार और अभिनेता अपने बचपन में आटिज्म से पीड़ित रहे हैं. यदि हम जागरूकता फैला पाये तो आटिज्म से बच्चे को उबारने के लिए बहुत कुछ किया जा सकता है.
 
autism

उन्होंने कहा, देश में सीखने वालों और सिखाने वालों का अभाव है. यदि हम आंगनबाडी कार्यकर्ताओं, एनएनएम, सर्वशिक्षा अभियान से जुडे लोगों और शिक्षकों को अच्छी जानकारी दें तो ग्रामीण स्तर तक आटिज्म के बारे में जागरूकता फैला सकेंगे. उन्होंने बताया कि हाल में आये मानसिक स्वास्थ्य विधेयक में आटिज्म को मंदबुद्धि (इंटलेक्चुअल डिसएबेलि) की श्रेणी में डाल दिया गया है, जबकि एक अलग तरह का विकार है. ऐसा ऐसे वक्त में किया गया जब पूरी दुनिया इससे लड़ने की तैयारी कर रही हैं. ऑटिज्म के बारे में सरकार को अपने आंकडों की सही तरह से जांच करनी चाहिए.


दिमाग को जल्दी 'बूढ़ा' बना देता है डिप्रेशन

पीते हैं बहुत ज्यादा पानी, तो बढ़ सकता है दिमाग में सूजन का खतरा!



एक मोटे अनुमान के अनुसार देश में डेढ़ करोड बच्चे ऑटिज्म से पीडि़त हैं और वर्तमान में साठ में से एक बच्चा इस बीमारी से ग्रस्त है. इसको ‘ऑटिज्म स्पेक्ट्रम डिसआर्डर’ कहा जाता है. इसके तीन स्तर होते है.

आसान है थैरेपी
‘आटिज्म सेंटर फार एक्सीलेंस’ की निदेशक डा अर्चना नायर ने कहा कि शिक्षक और अभिभावक मिलकर आटिज्म से बच्चे को उबार सकते हैं. इसकी थैरेपी बहुत आसान है जिसको माता पिता भी सीख सकते हैं. हालांकि यह एक ऐसी मानसिक स्थिति है जिसे ठीक नहीं किया जा सकता, लेकिन उचित मार्गदर्शन और सहयोग से इसके शिकार व्यक्ति के जीवन को पटरी पर लाने में मदद की जाती है.
 
autism

Promoted
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

 

सहयोग की जरूरत
उन्होंने कहा कि महंगे इलाज और विशेष शिक्षा होने के कारण यदि सरकार इससे लड़ने में सहयोग करे तो राह आसान हो सकती है. ग्रामीण क्षेत्रों में जागरूकता अभाव में मर्ज का सही पता नहीं लग पाता, इसलिए आंगनबाडी कार्यकर्ताओं और शिक्षकों को प्रशिक्षित किया जाना चाहिए. गर्भावस्था के दौरान आबोहवा में प्रदूषण और पति के धूम्रपान करने के कारण भी बच्चे को यह बीमारी हो सकती है.

डॉक्टर के पास जाना जरूरी
उन्होंने बताया कि जब वह मुंबई के एक अस्पताल में कार्यरत थे, वहां ग्रामीण आटिज्म पीड़ित बच्चों को लेकर आते थे. दिल्ली में ऐसा नहीं देखा. कई दफा लोग अनजाने भय के कारण बच्चे को डाक्टर या विशेष स्कूलों के पास नहीं लाते जो बच्चे के लिए बेहद नुकसानदेह है. लोग अगर खुलकर ऑटिज्म पर बात करेंगे तो इसके प्रति जागरूकता आयेगी और बीमारी का सामना बेहतर तरीके से किया जा सकेगा.

इनपुट भाषा

और खबरों के लिए क्लिक करें


(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV Doctor Hindi से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook  पर ज्वॉइन और Twitter पर फॉलो करें... साथ ही पाएं सेहत से जुड़ी नई शोध और रिसर्च की खबरें, तंदुरुस्ती से जुड़े फीचर्स, यौन जीवन से जुड़ी समस्याओं के हल, चाइल्ड डेवलपमेंट, मेन्स हेल्थवुमन्स हेल्थडायबिटीज  और हेल्दी लिविंग अपडेट्स. 

वेब स्टोरीज़
--------------------------------विज्ञापन---------------------------------- -