सोनाली बेंद्रे में High Grade Metastatic Cancer, 'हाई ग्रेड कैंसर' की पहचान की गई है.
सोनाली बेंद्रे में High Grade Metastatic Cancer, 'हाई ग्रेड कैंसर' की पहचान की गई है.
मेटास्टैटिक कैंसर (High Grade Metastatic Cancer) से जूझ (battling cancer) रहीं अभिनेत्री सोनाली बेंद्रे बहल (Sonali Bendre) ने अपने लिए एक विग बनवाया है. कैंसर मरीजों के लिए एक प्रेरक पोस्ट में उन्होंने उनसे आग्रह किया है कि बीमारी की वजह से वे अपनी खुशियों से दूर न रहें. 43 वर्षीया अभिनेत्री ने बुधवार को इंस्टाग्राम पर एक भावनात्मक वीडियो साझा की (Sonali Bendre Health updates), जिसमें वह काफी अलग अंदाज में नजर आ रही हैं. कैंसर के कारण बाल न होने की वजह से उन्होंने विग पहन रखा है.
वीडियो के साथ उन्होंने लिखा, "जिस प्रकार हमारा दृष्टिकोण होता है, उसका मनोवैज्ञानिक असर हम पर होता है."
उन्होंने कहा, "यह महत्वपूर्ण होता है कि आपको क्या खुश करता है. अगर कोई विग पहन रखा है, या ब्राइट रेड लिपस्टिक लगा रखा है, या फिर हाई हील्स में है. लार्जर पिक्च र पर जो चीजें आवाज करती हैं, उन सब चीजों का इतना फर्क नहीं पड़ता है."
उन्होंने कहा, "कोई नहीं बता सकता है कि आपके लिए क्या अच्छा और क्या बुरा है. जब मैं विग जांच रही थी, मुझे खुद में संदेह हुआ कि क्या मैं अच्छा दिखना चाहती हूं? मनोरंजन उद्योग का हिस्सा होने के नाते आपसे उम्मीदें होती हैं कि अच्छा दिखें. इसलिए मुझमें ऐसी फीलिंग रही. लेकिन जब मैंने सोचा और यह मुझे अहसास हुआ कि मैं अपने लिए अच्छा दिखना चाहती हूं."
Sonali Bendre's health update: पति गोल्डी ने कहा सोनाली की हालत स्थिर है
Fight Against Cancer: कुछ यूं बेटे का साथ पाकर इस जंग में आगे बढ़ रही हैं Sonali Bendre
उन्होंने कहा, "अगर मैं स्कार्फ पहनने के मूड में हूं तो मैं बिल्कुल यह करूंगी. अगर मैं बिना स्कार्फ के चलना चाहूं तो भी मैं फ्री हूं और मैं ऐसा करूंगी. सिर्फ यह पता होना चाहिए कि आपको क्या अच्छा लग रहा है और आपके लिए क्या बेस्ट काम कर रहा है."
'सरफरोश' की अभिनेत्री ने प्रियंका चोपड़ा का इस बात के लिए घन्यवाद किया कि उन्होंने हेयर स्टाइलिस्ट से संपर्क करवाया.
गौरतलब है कि अभिनेत्री सोनाली बेंद्रे कैंसर से जूझ रही हैं. सोनाली मेें High Grade Metastatic Cancer, 'हाई ग्रेड कैंसर' की पहचान की गई है और उनका न्यूयॉर्क में इलाज चल रहा है. अभिनेत्री ने अपने स्वास्थ्य के बारे में इस खबर को ट्विटर व इंस्टाग्राम के जरिए साझा किया. उन्होंने अपने परिवार व दोस्तों का साथ देने के लिए आभार जताया. सोनाली बेंद्रे ने एक लंबी पोस्ट में कहा, "कभी-कभी जब आपको जरा भी उम्मीद नहीं होती जिंदगी अचानक आपको अजीब से मोड़ पर लाकर खड़ा कर देती है. हाल ही में मुझ में हाई-ग्रेड कैंसर की पहचान की गई है, जिसके बारे में वाकई में हमें पता तक नहीं चला."
NDTV Doctor Hindi से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर ज्वॉइन और Twitter पर फॉलो करें... साथ ही पाएं सेहत से जुड़ी नई शोध और रिसर्च की खबरें, तंदुरुस्ती से जुड़े फीचर्स, यौन जीवन से जुड़ी समस्याओं के हल, चाइल्ड डेवलपमेंट, मेन्स हेल्थ, वुमन्स हेल्थ, डायबिटीज और हेल्दी लिविंग अपडेट्स.