Antibiotics: ज्यादातर लोग छोटी-छोटी समस्याओं के लिए एंटीबोयोटिक्स (Antibiotics) का सेवन शुरू कर देते हैं. चाहे वह सर्दी-खांसी (Cold Cough), जुकाम के साथ कोई भी समस्या अगर जल्दी ठीक न हो तो आप एंटीबायोटिक्स (Antibiotics) खाना शुरू कर देते है.

Antibiotics: ज्यादा एंटीबायोटिक्स का सेवन करने से हो सकते हैं नुकसान
Are Antibiotics Good For You?: ज्यादातर लोग छोटी-छोटी समस्याओं के लिए एंटीबोयोटिक्स (Antibiotics) का सेवन शुरू कर देते हैं. चाहे वह सर्दी-खांसी (Cold Cough), जुकाम के साथ कोई भी समस्या अगर जल्दी ठीक न हो तो आप एंटीबायोटिक्स (Antibiotics) खाना शुरू कर देते है. मामूली इंफेक्शन होने पर अगर आप 3 से 5 दिन तक एंटीबायोटिक्स लेते हैं तो आपकी समस्या ठीक भी हो सकती है, लेकिन अगर आप बार-बार ऐसा कर रहे हैं तो आपके यह नुकसानदायक भी हो सकता है. ऐसा हम नहीं कह रहे हैं! हाल ही में एक शोध सामने आया है कि अगर आप कम समय में कई बार एंटीऑक्सिडेंट्स का सेवन करते हैं तो आपको बीमार बना सकता है. शोध में कहा गया कि 3 साल के भीतर किसी एक जैसे संक्रमण के लिए 9 से ज्यादा बार एंटीबायोटिक्स का सेवन करने से आप एक महीने के भीतर किसी दूसरे संक्रमण की चपेट में आ सकते हैं.
शोध में यह भी कहा दुबारा संक्रमण (Infection) होने पर आपके हॉस्पिटल में भर्ती होने की संभावना 2.26 प्रतिशत बढ़ सकती है. पांच से आठ बार एंटीबायोटिक्स (Antibiotics) ले चुके लोगों में यह खतरा 1.77 गुना और तीन से चार बार एंटीबायोटिक्स लेने वालों में 1.33 गुना रहता है.
एआइ की मदद से दूर होंगी नींद से जुड़ी परेशानियां
आज की भागदौड़ भरी जिंदगी में नींद से जुड़ी परेशानियां होना बहुत आम हो गया है. वैज्ञानिक इनके इलाज के लिए ज्यादा से ज्यादा प्रभावी और सटीक दवा ईजाद करने की दिशा में प्रयासरत हैं. हालिया अध्ययन के बाद वैज्ञानिकों का कहना है कि आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस (एआइ) की मदद से इन परेशानियों को ज्यादा बेहतर तरीके से समझना और दवाओं को ज्यादा कारगर बनाना संभव हो सकता है.
और खबरों के लिए क्लिक करें
क्या रोजाना चावल खाने से बढ़ जाता है डायबिटीज का खतरा! ब्लड शुगर लेवल के लिए हो सकता है खतरनाक!
यूरिक एसिड को कम कैसे करें? ये हैं यूरिक एसिड कंट्रोल करने के 5 घरेलू उपाय!
पीरियड्स से होने वाली 'इस' समस्या से दुखी हुईं Bhumi Pednekar
सुबह बादाम कैसे खाएं? छीलकर, बिना छीले या भिगोकर! जानें सुबह खाली पेट भीगे बादाम खाने के फायदे
करीना कपूर का यह नुस्खा, देगा दमकती त्वचा, Weight Loss, कब्ज-एसिडिटी से राहत और बेहतर इम्यूनिटी
NDTV Doctor Hindi से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर ज्वॉइन और Twitter पर फॉलो करें... साथ ही पाएं सेहत से जुड़ी नई शोध और रिसर्च की खबरें, तंदुरुस्ती से जुड़े फीचर्स, यौन जीवन से जुड़ी समस्याओं के हल, चाइल्ड डेवलपमेंट, मेन्स हेल्थ, वुमन्स हेल्थ, डायबिटीज और हेल्दी लिविंग अपडेट्स.