होम »  ख़बरें »  कोरोनावायरस महामारी के चलते बंद रहा अक्षरधाम मंदिर 200 दिन बाद श्रद्धालुओं के लिए खुला

कोरोनावायरस महामारी के चलते बंद रहा अक्षरधाम मंदिर 200 दिन बाद श्रद्धालुओं के लिए खुला

मंगलवार को अक्षरधाम मंदिर (Akshardham Temple) श्रद्धालुओं के लिए खोल दिया गया, हालांकि मंदिर में दर्शन के दौरान संक्रमण से बचने के एहतियाती कदम उठाए गए हैं.

कोरोनावायरस महामारी के चलते बंद रहा अक्षरधाम मंदिर 200 दिन बाद श्रद्धालुओं के लिए खुला

'मंगलवार को 700 से ज्यादा श्रद्धालु मंदिर में दर्शन के लिए आए'

दिल्ली का प्रसिद्ध अक्षरधाम मंदिर कोविड-19 (COVID-19) महामारी की वजह से 200 दिन तक बंद रहने के बाद मंगलवार को श्रद्धालुओं के लिए खोल दिया गया. हालांकि मंदिर में दर्शन के दौरान संक्रमण से बचने के एहतियाती कदम उठाए गए हैं. मंदिर के प्रवक्ता हरीश पटेल ने बताया कि मंगलवार को 700 से ज्यादा श्रद्धालु मंदिर में दर्शन के लिए आए जो कि कोरोना काल से पहले औसतन हजारों श्रद्धालुओं की संख्या की तुलना में बेहद कम हैं. केंद्र सरकार की ओर से ‘अनलॉक-2' की घोषणा के बाद जून के दूसरे सप्ताह में धार्मिक स्थल खुलने लगे थे लेकिन अक्षरधाम मंदिर ने स्थिति में सुधार की प्रतीक्षा करना ही जरूरी समझा था.

भारत में कोरोनावायरस के मामलों की संख्या 72 हजार के पार, 24 घंटों में आए 63,509 नए केस

पटेल ने कहा, ‘‘ हम लोगों के स्वास्थ्य को लेकर चिंतित थे क्योंकि शहर के सभी हिस्सों से संक्रमण के मामले आ रहे थे. अब स्थिति में सुधार हो रहा है और यह नियंत्रण में भी है.'' उन्होंने बताया कि मंदिर को 22 मार्च को बंद कर दिया गया था. पटेल ने कहा कि मंदिर में हर आधे घंटे बाद उस क्षेत्र को रोगाणुमुक्त किया जा रहा है, जहां श्रद्धालु आते हैं. वहीं, रात आठ बजकर 30 मिनट पर मंदिर के बंद होने से पहले भी इसकी व्यापक स्तर पर साफ-सफाई की जाएगी और इसे रोगाणुमुक्त किया जाएगा.



हेल्थ की और खबरों के लिए जुड़े रहिए

छत्तीसगढ़ में कोरोनावायरस के 2,619 नए पॉजिटिव केस, 9 और मरीजों की मौत



यूरिक एसिड को कंट्रोल करने के लिए ये हैं 7 रामबाण उपाय, गाउट के मरीजों के लिए भी शानदार!

हाई ब्लड प्रेशर से जल्द छुटकारा पाने के लिए अपनी डाइट में जरूर शामिल करें ये 7 चीजें!

शरीर में इन 6 कॉमन पोषक तत्वों की कमी को पहचानना है जरूरी, जानें क्या खाने से होगी दूर!


Promoted
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

टिप्पणी

NDTV Doctor Hindi से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook  पर ज्वॉइन और Twitter पर फॉलो करें... साथ ही पाएं सेहत से जुड़ी नई शोध और रिसर्च की खबरें, तंदुरुस्ती से जुड़े फीचर्स, यौन जीवन से जुड़ी समस्याओं के हल, चाइल्ड डेवलपमेंट, मेन्स हेल्थवुमन्स हेल्थडायबिटीज  और हेल्दी लिविंग अपडेट्स. 

वेब स्टोरीज़
--------------------------------विज्ञापन---------------------------------- -