Coronavirus Updates: समाचार एजेंसी एफे के मुताबिक, देश में कोरोनोवायरस के कुल मरीजों की संख्या बढ़कर अब 68,500 हो गई है. प्रांतीय स्वास्थ्य आयोग की रिपोर्ट के अनुसार, देश में कोरोनावायरस से सबसे अधिक मौत हुबेई प्रांत में हुई है, यहां 1,596 लोगों की मौत हुई है.
Coronavirus: कोरोनावायरस के शनिवार से 2,009 ताजा मामले सामने आए हैं
Coronavirus Updates: चीन में कोरोनावायरस (कोविड-19) महामारी के कारण 142 और लोगों की मौत होने की वजह से रविवार को इससे मरने वालों की कुल संख्या 1,665 हो गई. राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग के अनुसार, शनिवार से 2,009 ताजा मामले सामने आए हैं, जो एक दिन पहले सामने आए 2,641 मामलों के मुकाबले कम है. समाचार एजेंसी एफे के मुताबिक, देश में कोरोनोवायरस के कुल मरीजों की संख्या बढ़कर अब 68,500 हो गई है. प्रांतीय स्वास्थ्य आयोग की रिपोर्ट के अनुसार, देश में कोरोनावायरस से सबसे अधिक मौत हुबेई प्रांत में हुई है, यहां 1,596 लोगों की मौत हुई है.
क्या मेडिटेशन करने से कम होता है वजन और मोटापा? वेट लॉस के लिए सबसे आसान है यह नुस्खा!
हुबेई से करीब 1,850 नए मामले सामने आए हैं, जो एक दिन पहले 2,400 मामलों के मुकाबले कम है. मध्य-पूर्व प्रांत में कुल मामलों की संख्या 56,000 पार कर गई है. प्रांतीय राजधानी वुहान, जहां पहली बार बीमारी की पहचान की गई थी, वहां इसका प्रकोप जारी है. वहां 24 घंटों में 110 लोगों की मौत हुई है. अधिकारियों ने शनिवार को घोषणा की कि उन्होंने शहर में 20,000 से अधिक चिकित्सा पेशेवरों को तैनात किया है. एनएचसी ने कहा कि शनिवार से देश भर में 219 गंभीर मामलों की पहचान की गई, जबकि 1,323 लोगों को ठीक होने के बाद छुट्टी दे दी गई.
30 की उम्र के बाद शरीर में आते हैं कई बदलाव, घेर सकती हैं बीमारियां, इस तरह रखें अपनी सेहत का ख्याल!
महामारी शुरू होने के बाद से 9,400 से अधिक मरीजों को छुट्टी दे दी गई है. आयोग ने कहा कि पिछले 24 घंटों में 2,000 से ज्यादा नई संभावित मामलों की पहचान के साथ संदिग्ध मामलों की संख्या रविवार को बढ़कर 8,228 हो गइ. शनिवार को एशिया से बाहर फ्रांस से पहली मौत की सूचना के बाद, चीन के बाहर मरने वालों की संख्या चार हो गई है, जापान, फिलीपींस और हांगकांग तीनों में भी एक-एक की मौत हुई है. यह वायरस दुनिया भर के लगभग 30 देशों में फैल चुका है, लेकिन चीन में कुल मामलों का लगभग 99 प्रतिशत है.
-आईएएनएस
और खबरों के लिए क्लिक करें
आपकी इन गलतियों से जवानी में ही आने लगता है बुढ़ापा, आप भी करते हैं ये काम तो हो जाएं सावधान!
ये 4 औषधियां यौन समस्याओं के साथ कई शारीरिक परेशानियों को करती हैं दूर, सेवन कर देखें कमाल!
6 आयुर्वेदिक जड़ी बूटियां घटाएंगी पेट की चर्बी और मोटापा, रोजाना करेंगे सेवन तो तेजी से घटेगा वजन!
जिम जाने का नहीं है समय? इस फुल-बॉडी वर्कआउट को कर सकते हैं कभी भी, कहीं भी, तेजी से घटेगी चर्बी!
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
NDTV Doctor Hindi से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर ज्वॉइन और Twitter पर फॉलो करें... साथ ही पाएं सेहत से जुड़ी नई शोध और रिसर्च की खबरें, तंदुरुस्ती से जुड़े फीचर्स, यौन जीवन से जुड़ी समस्याओं के हल, चाइल्ड डेवलपमेंट, मेन्स हेल्थ, वुमन्स हेल्थ, डायबिटीज और हेल्दी लिविंग अपडेट्स.