होम »  ख़बरें »  Coronavirus Cases Update: भारत में COVID-19 संक्रमितों की संख्या 90 लाख के करीब, पिछले 24 घंटे में 474 लोगों की गई जान

Coronavirus Cases Update: भारत में COVID-19 संक्रमितों की संख्या 90 लाख के करीब, पिछले 24 घंटे में 474 लोगों की गई जान

Coronavirus Update In 24 Hours: देश में कोविड-19 से संक्रमित लागों की संख्या बुधवार को 89 लाख के पार पहुंच गई. हालांकि इनमें से 83 लाख से अधिक लोगों के संक्रमण मुक्त होने के साथ ही मरीजों के ठीक होने की दर 93.52 प्रतिशत हो गई है. स्वास्थ्य मंत्रालय ने यह जानकारी दी.

Coronavirus Cases Update: भारत में COVID-19 संक्रमितों की संख्या 90 लाख के करीब, पिछले 24 घंटे में 474 लोगों की गई जान

Coronavirus Update India: कोविड-19 के पिछले 24 घंटे में 38,617 नए मामले सामने आए

Coronavirus Cases In India: केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से दिए गए आंकड़ों के अनुसार कोविड-19 के पिछले 24 घंटे में 38,617 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमितों की कुल संख्या बुधवार को बढ़कर 89,12,907 हो गई है. आंकड़ों के अनुसार, देश में कोरोना वायरस संक्रमण (Corona Virus Infection) से पिछले 24 घंटे में 474 और लोगों की मौत के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 1,30,993 हो गई. देश में लगातार आठ दिन से उपचाराधीन संक्रमितों की संख्या पांच लाख से कम है. अभी 4,46,805 लोगों का कोरोना वायरस संक्रमण का इलाज (Treatment Of Corona Virus Infection) चल रहा है, जो कुल मामलों का 5.01  प्रतिशत है. इसके अनुसार, देश में अभी तक 83,35,109 लोगों के संक्रमण मुक्त होने के साथ ही मरीजों के ठीक होने की दर 93.52 प्रतिशत हो गई.

संतरा खाने के इन बेहतरीन फायदों से हैं अंजान? आज ही जान लें गजब स्वास्थ्य लाभ, सिर्फ ये 4 लोग न करें सेवन!

वहीं कोविड-19 से मृत्यु दर 1.47 प्रतिशत है. भारत में सात अगस्त को संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त को 30 लाख और पांच सितम्बर को 40 लाख के पार चली गई थी. वहीं, कुल मामले 16 सितम्बर को 50 लाख, 28 सितम्बर को 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख और 29 अक्टूबर को 80 लाख के पार चले गए थे.



भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के अनुसार 17 नवम्बर तक कुल 12,74,80,186 नमूनों की कोविड-19 संबंधी जांच की गई, जिनमें से 9,37,279 नमूनों का परीक्षण मंगलवार को ही किया गया. देश में पिछले 24 घंटे में 474 लोगों की मौत हुई है, जिनमें से दिल्ली में 99, महाराष्ट्र में 68, पश्चिम बंगाल में 52, पंजाब में 30, केरल में 27 और हरियाणा में 25 लोगों की मौत हुई है.

सर्दियों के सबसे शानदार सुपरफूड अमरूद को खाने के हैं कई जबरदस्त फायदे, आज से ही शुरू कर दें सेवन!



देश में अब तक कुल 1,30,993 लोगों की मौत हो चुकी है, जिनमें से महाराष्ट्र में 46,102, कर्नाटक में 11,557, तमिलनाडु में 11,513, दिल्ली में 7,812, पश्चिम बंगाल में 7,766, उत्तर प्रदेश में 7,412, आंध्र प्रदेश में 6,890, पंजाब में 4,510 और गुजरात में 3,815 लोगों की मौत हुई है. स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि 70 प्रतिशत से ज्यादा मामलों में मरीजों को अन्य बीमारियां भी थीं. मंत्रालय ने अपनी वेबसाइट पर बताया कि उसके आंकड़ों का आईसीएमआर के आंकड़ों के साथ मिलान किया जा रहा है.

हेल्थ की और खबरों के लिए जुड़े रहिए

ब्लड शुगर लेवल को मैनेज करने के लिए इन असरदार योगासनों का अभ्यास आज से ही शुरू कर दें

सर्दियों में ड्राई हेयर, रूसी और बालों के झड़ने से छुटकारा पाने के लिए अपनाएं ये हेयर केयर रुटीन

प्रोटीन से भरपूर नाश्ता सेहत को देता है ये 5 बेहतरीन फायदे, यहां है 22 प्रोटीन फूड्स की लिस्ट!


Promoted
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

Ayurvedic Herbs For Skin: हल्दी के साथ इन 5 आयुर्वेदिक हर्ब्स को लगाने से आएगा चेहरे पर ग्लो और दिखेंगे जवां!



(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
टिप्पणी

NDTV Doctor Hindi से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook  पर ज्वॉइन और Twitter पर फॉलो करें... साथ ही पाएं सेहत से जुड़ी नई शोध और रिसर्च की खबरें, तंदुरुस्ती से जुड़े फीचर्स, यौन जीवन से जुड़ी समस्याओं के हल, चाइल्ड डेवलपमेंट, मेन्स हेल्थवुमन्स हेल्थडायबिटीज  और हेल्दी लिविंग अपडेट्स. 

वेब स्टोरीज़
--------------------------------विज्ञापन---------------------------------- -