Chicken And Milk Combination: ये तो आप जानते ही हैं कि कई चीजों को एक साथ खाना खतरनाक हो सकता है, जैसे कि हम दूध के साथ खट्टा (Sour With Milk) नहीं खाते हैं. ठीक इसी तरह कई ऐसी चीजें हैं जिन्हें एक साथ खाने से आपके स्वास्थ्य को नुकसान हो सकते हैं. लोगों के मन भी कई तरह के सवाल होते हैं कि क्या चिकन खाने के बाद दूध पीना चाहिए (Can We Drink Milk After Eating Chicken), मीट खाने के कितनी देर बाद दूध पीना चाहिए?
Chicken With Milk: क्या चिकन के साथ दूध का सेवन नहीं करना चाहिए!
खास बातें
- चिकन के साथ इन चीजों को खाने से करें परहेज.
- चिकन के साथ खा ली ये चीजें तो हो सकते हैं परेशान.
- जानें किन चीजों को चिकन के साथ नहीं खाना चाहिए.
Chicken And Milk Together: क्या आप भी करते हैं ये गलियां तो हो जाएं सावधान! जी हां अगर आप भी चिकन के साथ इन 3 चीजों का सेवन करते हैं आपको कई नुकसान भुगतने पड़ सकते हैं. ये तो आप जानते ही हैं कि कई चीजों को एक साथ खाना खतरनाक हो सकता है, जैसे कि हम दूध के साथ खट्टा (Sour With Milk) नहीं खाते हैं. ठीक इसी तरह कई ऐसी चीजें हैं जिन्हें एक साथ खाने से आपके स्वास्थ्य को नुकसान हो सकते हैं. लोगों के मन भी कई तरह के सवाल होते हैं कि क्या चिकन खाने के बाद दूध पीना चाहिए (Can We Drink Milk After Eating Chicken), मीट खाने के कितनी देर बाद दूध पीना चाहिए? यहां हम बता रहे हैं कि चिकन खाने के तुरंत बाद किन तीन चीजों को नहीं खाना चाहिए. चिकन (Chiken) के साथ भी कई चीजें खाने की मनाई होती है! जब हम खाना खाते हैं तो हमारा ध्यान उससे होने वाले नुकसान पर नहीं होता है, लेकिन जाने अनजाने कुछ चीजों को एक साथ खाने से नुकसान हो सकते हैं. कुछ खाने को लेकर काफी एक्सपेरिमेंट करते हैं. अक्सर हम चिकन (Chicken) के साथ ऐसी चीजें खा लेते हैं जो स्वाद में तो अच्छी होती हैं लेकिन हमारे स्वास्थ्य के लिए खतरनाक हो सकती है. अगर आप भी चिकन खाते हैं या नहीं भी खाते हैं तो जानकारी के लिए ध्यान रखें की चिकन के साथ किन चीजों को खाना चाहिए और किन चीजों को नहीं खाना चाहिए. यह जानें चिकन के साथ किन चीजों को खाने से आपके लिए खतरने की घंटी बज सकती है...
चिकन के साथ न खाएं ये चीजें | Do Not Eat These Things With Chicken
1. चिकन खाने के बाद तुरंत दूध नहीं पीना चाहिए?
चिकन के साथ दूध का सेवन करने से कई गंभीर परेशानियां हो सकती हैं. चिकन खाने के बाद कभी भी दूध नहीं पीना चाहिए. ऐसा करने से शरीर में रिएक्शन हो सकता है. दूध में कई पोषक तत्व पाए जाते हैं जो चिकन के पोषक तत्वों के साथ मिलकर हमारे शरीर को नुकसान पहुंचा सकते हैं. दूध और चिकन को एक साथ खाने से शरीर पर सफेद दाग-धब्बे हो सकते हैं. इसलिए चिकन और दूध को एक साथ खाने से बचना चाहिए.
रात को सोने से पहले पिएं सोंठ वाला दूध, फायदे जानकर रह जाएंगे हैरान, हर परेशानी के लिए रामबाण!
ये चार हर्बल टी दिलाएंगी एसिडीटी से राहत, पेट की गैस का रामबाण इलाज हैं ये घरेलू नुस्खे!
2. चिकन के साथ या तुरंत बाद फिश न खाएं?
कई लोग मछली के साथ चिकन खाना पसंद करते हैं, लेकिन ऐसा करना आपके लिए खतरनाक हो सकता है. चिकन और मछली दोनों ही खाने में तो लाजवाब होते हैं लेकिन इसके नुकसान भी भुगतने पड़ सकते हैं. चिकन और मछली दोनों में प्रोटीन भरपूर मात्रा में पाया जाता है, लेकिन चिकन और मछली दोनों में अलग- अलग तरह के प्रोटीन होते हैं. ऐसे में चिकन और मछली को एक साथ न ही खाएं तो बेहतर होगा!
क्या होता है कोरोनावायरस, कैसे तेजी से फैल रहा है? एक से दूसरे में इंसान को होने का है खतरा!
3. दही के साथ चिकन खाना चाहिए या नहीं?
दूध से ही दही बनता है ऐसे में दही के साथ चिकन खाना आपके लिए भारी पड़ सकता है. अगर आप चिकन खाते हैं तो भूलकर भी उसके साथ दही न खाएं. चिकन हमारे शरीर में गर्मी पैदा करता है. वहीं, दही पेट में ठंडक देने वाला होता है. इससे हमारे पाचन क्रिया पर असर पड़ सकता है. चिकन और दही को एक साथ खाने से पेट संबधी कई बिमारियां हो सकती हैं.
और खबरों के लिए क्लिक करें
बढ़ रहा है बच्चे का मोटापा, तो ये हैं हेल्दी रहने के आसान टिप्स, हर बीमारी से रहेंगे दूर
बच्चे भी होते हैं कैंसर का शिकार, जानें बच्चों में होने वाले 6 कैंसर और उनके लक्षण
काला जीरा वजन कम करने में कर सकता है दवा का काम, पेट की चर्बी घटाने के साथ जानें और भी कई फायदे!
क्यों होता है सेक्स के दौरान दर्द और इससे कैसे बचें
ये 4 औषधियां यौन समस्याओं के साथ कई शारीरिक परेशानियों को करती हैं दूर, सेवन कर देखें कमाल!
NDTV Doctor Hindi से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर ज्वॉइन और Twitter पर फॉलो करें... साथ ही पाएं सेहत से जुड़ी नई शोध और रिसर्च की खबरें, तंदुरुस्ती से जुड़े फीचर्स, यौन जीवन से जुड़ी समस्याओं के हल, चाइल्ड डेवलपमेंट, मेन्स हेल्थ, वुमन्स हेल्थ, डायबिटीज और हेल्दी लिविंग अपडेट्स.