होम »  लिविंग हेल्दी & nbsp;»  इस बॉलीवुड एक्टर ने कुछ ही सेकंड में टी-शर्ट से बना दिया मास्क, टेस्ट करने के लिए जलाया लाइटर, देखें Video

इस बॉलीवुड एक्टर ने कुछ ही सेकंड में टी-शर्ट से बना दिया मास्क, टेस्ट करने के लिए जलाया लाइटर, देखें Video

भारत में कोरोनावायरस के मामले (Coronavirus Cases In India) लगातार बढ़ रहे हैं. हालांकि एहतियातन 3 मई तक लॉकडाउन किया है. सरकार ने कोरोनावायरस से बचाव (Coronavirus Prevention) के लिए कई गाइड लाइन जारी की है, जिसमें कई राज्यों में घर से किसी भी स्थिति में बाहर निकलने पर मास्क (Mask) पहनना जरूरी कर दिया है

इस बॉलीवुड एक्टर ने कुछ ही सेकंड में टी-शर्ट से बना दिया मास्क, टेस्ट करने के लिए जलाया लाइटर, देखें Video

भारत में कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं.

खास बातें

  1. रोनित रॉय के इस वीडियो पर फैंस काफी कमेंट्स भी कर रहे हैं.
  2. सोशल मीडिया पर वीडियो को काफी पसंद किया जा रहा है.
  3. घर पर टी-शर्ट से मास्क बनाने की है यह शानदार ट्रिक.

भारत में कोरोनावायरस के मामले (Coronavirus Cases In India) लगातार बढ़ रहे हैं. हालांकि एहतियातन 3 मई तक लॉकडाउन किया है. सरकार ने कोरोनावायरस से बचाव (Coronavirus Prevention) के लिए कई गाइड लाइन जारी की है, जिसमें कई राज्यों में घर से किसी भी स्थिति में बाहर निकलने पर मास्क (Mask) पहनना जरूरी कर दिया है. दिल्ली सरकार ने भी अपने आदेश में मास्क पहनने को जरूरी बताया है. इस दौरान लोग मास्क खरीदकर तो ला ही रहे हैं साथ घर पर बनाने का ट्रेंड भी जोर पकड़ रहा है. पीएम मोदी (PM Modi) ने भी देश को संबोधित करते हुए कहा था कि आप घर पर बने मास्क को भी पहन सकते हैं. लोगों को इस बात को लेकर प्रेरित करने के लिए कई सेलिब्रिटी (Celebrity) भी मैदान में उतरे. उनमें चाहे वह बॉलीवुड स्टार हों या खेल जगत की हस्तियां सबने घर पर मास्क बनाने का ट्रेंड शुरू किया है. हाल में बॉलीवुड एक्टर रोनित रॉय (Ronit Roy) ने वीडियो शेयरिंग एप टिकटॉक (Tiktok) पर घर टी-शर्ट से मास्क बनाने की तरीका बताया है. इस वीडियो को लोग काफी पसंद कर रहे हैं. यहां वीडियो पर डालें एक झलक...

क्या होती है प्लाजमा थेरेपी, कैसे करते हैं, क्या कोरोना में फायदेमंद है? जानिए इससे जुड़े सवालों के जवाब

@voompla

Looks like Ronit Bose has a cool idea for making a mask 😷😷 ##voompla ##bollywood

♬ original sound  - Voompla

रोनित रॉय की स्टाइल में टी-शर्ट से मास्क बनाने के लिए अपनी कोई भी टी-शर्ट लें और उस जैसे पहनते हैं वैसे ही गले तक डालें और टी-शर्ट के ऊपर वाले हिस्से को नाक तक ऊपर रखें. उसके बाद गोलाई में टी-शर्ट को 2 से 3 बार या उससे भी ज्यादा बार जरूरत के हिसाब से फोल्ड करें. उसके बाद अपनी गर्दन के पीछ से टी-शर्ट को मोड़ें और अपने सिर के ऊपर रखें. लीजिए तैयार है आपका होम मेड मास्क (Home Made Mask). एक्टर रोनित रॉय ने अफनी टी-शर्ट से मास्क बनाकर पहना और टेस्टिंग के लिए लाइटर जलाकर उसे फूक मारकर बुझाने की कोशिश की लेकिन मास्क पर इतनी लेयर थी कि लाइटर नहीं बुझा.



क्या डायबिटीज को कंट्रोल करती है काली मिर्च? जानें ब्लड शुगर लेवल पर क्या पड़ता है असर!

रोनित रॉय के इस वीडियो को अब तक एक लाख से भी ज्यादा लाइक मिले हैं. वहीं बता दें रोनित रॉय की अलगी फिल्म शमशेरा इस साल जुलाई में रिलीज होने वाली है. इस फिल्म में रणबीर कपूर और संजय दत्त जैसे एक्टर भी दिखने वाले हैं. 

वहीं कोरोना वायरस की बात करें तो भारत में बीते 24 घंटों में कोरोना वायरस से 50 लोगों की मौत हो चुकी है. ये अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा है. वहीं 1,383 नए केस सामने आए हैं. बात करें कुल मामलों की तो यह अब 19984 तक पहुंच गए हैं. कोरोना वायरस ने अब तक 640 लोगों की जान ली है.

हेल्थ की और खबरों के लिए जुड़े रहिए

Curd Benefits: हमें रोजाना दही क्यों खाना चाहिए? डेली डाइट में दही शामिल करने के ये हैं 7 बड़े कारण!

चाय के साथ नट्स, हरी सब्जियां और बींस का सेवन पड़ सकता है भारी, जानें और किन फूडस को एक साथ न खाएं

Diabetes में रोजाना घटते-बढ़ते ब्लड शुगर लेवल को घर बैठे करना है मैनेज तो ये 5 नेचुरल फूड्स और मसाले करेंगे कमाल!


Promoted
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

Blood Pressure: क्यों अचानक बिगड़ जाता है ब्लड प्रेशर? आजमाएं ये 6 तरीके आसानी से कंट्रोल होगा आपका ब्लड प्रेशर!

टिप्पणी

NDTV Doctor Hindi से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook  पर ज्वॉइन और Twitter पर फॉलो करें... साथ ही पाएं सेहत से जुड़ी नई शोध और रिसर्च की खबरें, तंदुरुस्ती से जुड़े फीचर्स, यौन जीवन से जुड़ी समस्याओं के हल, चाइल्ड डेवलपमेंट, मेन्स हेल्थवुमन्स हेल्थडायबिटीज  और हेल्दी लिविंग अपडेट्स. 

वेब स्टोरीज़
--------------------------------विज्ञापन---------------------------------- -