होम »  स्किन & nbsp;»  Home Remedies For Acne: पिंपल्स से छुटकारा पाने के लिए ये दो चीजें हैं रामबाण उपाय, जानें चेहरे पर लगाने का तरीका!

Home Remedies For Acne: पिंपल्स से छुटकारा पाने के लिए ये दो चीजें हैं रामबाण उपाय, जानें चेहरे पर लगाने का तरीका!

Home Remedies For Pimples: मॉनसून में चेहरे पर पिंपल की समस्या (Pimple Problem) ज्यादा बढ़ जाती है. उमस और गर्मी के कारण मुंहासे (Acne) काफी तेजी से बढ़ने लगते हैं. स्किन पर लाल दाने (Skin Rash) न सिर्फ स्पॉट बना सकते हैं बल्कि इन पर तेज दर्द भी होता है. मुंहासों के लिए घरेलू उपाय (Home Remedies For Acne) काफी कारगर हो सकते हैं.

Home Remedies For Acne: पिंपल्स से छुटकारा पाने के लिए ये दो चीजें हैं रामबाण उपाय, जानें चेहरे पर लगाने का तरीका!

Home Remedies For Pimplems: शहद और हल्दी का इस्तेमाल कर पिंपल्स से पाएं छुटकारा

खास बातें

  1. स्किन पर हो रहे हैं पिंपल्स तो इन दो चीजों का करें इस्तेमाल.
  2. शहद और हल्दी का इस्तेमाल कर पाएं मुंहासों से छुटकारा.
  3. पिंपल्स से छुटकारा पाने के लिए कैसे शहद और हल्दी का इस्तेमाल.

How To Get Rid Of Pimples: मॉनसून में चेहरे पर पिंपल की समस्या (Pimple Problem) ज्यादा बढ़ जाती है. उमस और गर्मी के कारण मुंहासे (Acne) काफी तेजी से बढ़ने लगते हैं. स्किन पर लाल दाने (Skin Rash) न सिर्फ स्पॉट बना सकते हैं बल्कि इन पर तेज दर्द भी होता है. पिंपल्स के लिए घरेलू उपाय (Home Remedies For Pimples) काफी कारगर हो सकते हैं. कुछ आसान से नुस्खे आजमाकर आप चेहरे से दाग (Face Spots) और धब्बों को भी आसानी से हटा सकते हैं. मुंहासों से छुटकारा पाने (Get Rid Of Acne) के लिए यहां दो ऐसी चीजें बताई गई हैं जो असरदार होने के साथ काफी प्रभावी भी हैं. पिंपल निकलना तेजी से हार्मोनल में बदलाव होने का भी संकेत हो सकता है, लेकिन कई बार यह वातावरण और खानपान से भी हो सकता है.

इसके लिए आपके पेट की समस्याएं (Stomach Problems) भी जिम्मेदार हो सकती है. अगर पिंपल के लिए उपाय (Remedy For Pimple) तलाश रहे हैं तो यहां आपकी तलाश पूरी हो सकती है. मुंहासों का इलाज (Acne Treatment) करने के लिए कुछ घरेलू तरीके आपके काफी काम आ सकते हैं. इनका इस्तेमाल कर आप आसानी से मुंहासों से छुटकारा पा सकते हैं. 

दीवार के सहारे करें ये अनोखा वर्कआउट? रुटीन में शामिल कर पाएं फिट और स्लिम बॉडी, आपको चाहिए सिर्फ 10 मिनट!



पिंपल्स के लिए कारगर हैं शहद और हल्दी | Honey And Turmeric Are Effective For Pimples



1. शहद और हल्दी

अगर आप पिंपल्स से नेचुरल तरीके से छुटकारा पाना चाहते हैं तो आप शहद और हल्दी का इस्तेमाल कर सकते हैं. शहद और हल्दी स्किन के लिए काफी फायदेमंद हो सकती है. ये दोनों स्किन की समस्याओं से छुटकारा दिलाने के लिए कमाल साबित हो सकती हैं. इसके इस्तेमाल से आप पिंपल की समस्या से निजात पाने के साथ-साथ जवां स्किन पाने में मदद मिल सकती है. हल्दी और शहद स्किन पर कसाव लाने का भी काम कर सकते हैं.

वजन कम करने के लिए और खाना खाने से पहले करते हैं सेब के सिरके का इस्तेमाल, तो पहले जान लें इसके नुकसान?

0bhul81gHow To Get Rid Of Pimples: मुंहासों से छुटकारा पाने के लिए शहद और हल्दी का ऐसे करें इस्तेमाल 

हल्दी में एंटिसेप्किट और एंटी-बैक्टीरियल गुए पाए जाते है. वहीं शहद में विटामिन ए, बी, सी, आयरन, कैल्शियम के अलावा एंटी बैक्टीरियल और माइक्रोबियल गुण पाए जाते हैं जो स्किन पर धाग-धब्बे, कील-मुंहासे और झुर्रियों से मुकाबला करने में मदद कर सकते हैं. 

शहद में चुटकीभर दालचीनी पाउडर मिलाकर करें सेवन, अल्सर, मुंहासे और अर्थराइटिस में मदद के साथ मिलेंगे 5 जबरदस्त फायदे!

दाग-धब्बे और पिंपल्स से छुटकारा पाने के लिए ऐसे करे इनका सेवन

- एक बर्तन में  हल्दी और शहद डालकर अच्छी तरह से मिला लें.
- इसे साफ और सूखे चेहरे पर लगा लें. 
- कम से कम  30 मिनट के लिए छोड़ दें. 
- इसके बाद गुनगुने पानी से चेहरे को धो लें.
- आपको कुछ ही दिनों में असर दिख सकता है.

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

हेल्थ की और खबरों के लिए जुड़े रहिए

अपच की समस्याओं को दूर कर पेट में गुड बैक्टीरिया बढ़ाने के लिए आज से ही करें इन 4 चीजों का सेवन!

स्किन को ग्लोइंग बनाने के लिए कमाल है नारियल का तेल, जानें फायदे और इस्तेमाल करने का सही तरीका

एक्सपर्ट ने भी माने हल्दी वाला दूध पीने के ये 8 कमाल के फायदे, हर छोटी-बड़ी समस्याओं को करता है दूर


Promoted
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

ओवेरियन कैंसर के बारे में इन 5 फैक्ट्स को जानना है जरूरी, आज से पहले नहीं जानते होंगे आप

टिप्पणी

NDTV Doctor Hindi से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook  पर ज्वॉइन और Twitter पर फॉलो करें... साथ ही पाएं सेहत से जुड़ी नई शोध और रिसर्च की खबरें, तंदुरुस्ती से जुड़े फीचर्स, यौन जीवन से जुड़ी समस्याओं के हल, चाइल्ड डेवलपमेंट, मेन्स हेल्थवुमन्स हेल्थडायबिटीज  और हेल्दी लिविंग अपडेट्स. 

वेब स्टोरीज़
--------------------------------विज्ञापन---------------------------------- -