होम »  लिविंग हेल्दी & nbsp;»  How To Treat Toothache: दांत दर्द कर रहा है परेशान, तो ये 4 कमाल के घरेलू उपाचर दिलाएं आराम

How To Treat Toothache: दांत दर्द कर रहा है परेशान, तो ये 4 कमाल के घरेलू उपाचर दिलाएं आराम

Toothache Remedies: दांत दर्द की समस्या कभी-कभी असहनीय हो जाती है. आज के समय में दांत दर्द की समस्या एक आम समस्या बन गई है. दांतों में दर्द के कई कारण हो सकते हैं जैसे दांत में कीड़े या दांतों में सड़न, दांतों की सफाई ना रखने आदि.

How To Treat Toothache: दांत दर्द कर रहा है परेशान, तो ये 4 कमाल के घरेलू उपाचर दिलाएं आराम

How To Get Rid Of Toothache: दांतों की जड़ों के कमजोर होने से भी दांत दर्द हो सकता है.

खास बातें

  1. नींबू दांत दर्द से राहत दिलाने में काफी मददगार हो सकता है.
  2. सरसों का तेल दांतों के दर्द में काफी असरदार माना जाता है.
  3. दांत दर्द में अमरूद की ताजी पत्तियां चबाने से आराम मिल सकता है.

Home Remedies Of Toothache: दांत दर्द की समस्या कभी-कभी असहनीय हो जाती है. आज के समय में दांत दर्द की समस्या एक आम समस्या बन गई है. दांतों में दर्द के कई कारण हो सकते हैं जैसे दांत में कीड़े या दांतों में सड़न, दांतों की सफाई ना रखने, कैल्शियम की कमी, बैक्टीरियल इंफेक्शन या फिर दांतों की जड़ों के कमजोर होने से भी होता है. अक्ल दाढ़ निकलने के दौरान भी किसी-किसी को बहुत दर्द होता है. बहुत से लोग दांत दर्द की समस्या से राहत पाने के लिए दवाओं का सेवन करते हैं लेकिन आपको बता दें कि आप बिना दवाओं के भी आराम पा सकते हैं. वो भी कुछ आसान घरेलू उपाय अपनाकर, तो चलिए आज हम आपको ऐसे ही कुछ असरदार उपायों के बारे में बताते हैं.

Workout Mistakes: रिवर्स प्लैंक एक्सरसाइज के दौरान करते हैं ये गलतियां तो आज से ही संभल जाएं

दांत दर्द से छुटकारा पाने के तरीके | Ways To Get Rid Of Toothache



1. सरसों का तेल



सरसों का तेल लगभग हर घर में खाना पकाने के लिए इस्तेमाल किया जाता है. आपको बता दें कि सरसों के तेल में चुटकी भर नमक मिक्स कर मसूढ़ों की मालिश करने से दांतों के दर्द से राहत पाई जा सकती है.

2. आलू

आलू एक ऐसी सब्जी है जिसके बिना सब्जी बनाना मुश्किल सा लगता है. आलू को दांतों के दर्द में काफी असरदार माना जाता है. असल में आलू के टुकड़े को दर्द वाली जगह पर रखने से दांतों के दर्द से राहत मिल सकती है.

High Cholesterol Diet: अपने कोलेस्ट्रॉल लेवल को कम करने के लिए नाश्ते में खाएं ये 2 चीजें, जल्द होगा काबू

3. अमरूद की पत्ती

अमरूद को स्वास्थ्य के लिए काफी फायदेमंद माना जाता है, लेकिन अमरूद की पत्तियां भी गुणों से भरपूर हैं. दांत दर्द में अमरूद की ताजी पत्तियां चबाने से दर्द में आराम मिल सकता है.

4. नींबू

नींबू को स्वाद और सेहत दोनों के लिए खूब इस्तेमाल किया जाता है. आपको बता दें कि नींबू विटामिन सी से भरपूर होता है और दांत दर्द में राहत पहुंचा सकता है. इसके लिए आपको दांत के दर्द वाली जगह पर नींबू का एक टुकड़ा लगाना है इससे दर्द कम किया जा सकता है.

शरीर में दिखें ये 5 बदलाव, तो समझ जाएं आपकी किडनियां सही तरीके से नहीं कर रही काम

Asanas for Lungs, Breathing Problem | 5 योगासन जो फेफड़े बनाएंगे मजबूत

सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

हेल्थ की और खबरों के लिए जुड़े रहिए

5 आसान से Workouts जो इम्यूनिटी बढ़ाने के साथ Weight Loss करने में भी हैं बेहद कारगर

अपने Shoulder की मूवमेंट और मोबिलिटी को बढ़ावा देने के लिए करें ये 6 Exercise, दर्द और अकड़न होगी दूर


Promoted
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

Eye Care Tips: फोन या लैपटॉप के इस्तेमाल से आंखों में होने लगी है परेशानी, तो इन 6 तरीकों से दें आंखों को आराम

टिप्पणी

NDTV Doctor Hindi से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook  पर ज्वॉइन और Twitter पर फॉलो करें... साथ ही पाएं सेहत से जुड़ी नई शोध और रिसर्च की खबरें, तंदुरुस्ती से जुड़े फीचर्स, यौन जीवन से जुड़ी समस्याओं के हल, चाइल्ड डेवलपमेंट, मेन्स हेल्थवुमन्स हेल्थडायबिटीज  और हेल्दी लिविंग अपडेट्स. 

वेब स्टोरीज़
--------------------------------विज्ञापन---------------------------------- -