Home »  ख़बरें  »  Coronavirus In India Update: कर्नाटक में कोविड-19 के 10,415 नए मरीज, 24 घंटे में गुजरात और प्रयागराज में आए इतने केस!

Coronavirus In India Update: कर्नाटक में कोविड-19 के 10,415 नए मरीज, 24 घंटे में गुजरात और प्रयागराज में आए इतने केस!

Coronavirus Update In Today: कर्नाटक में रविवार को कोविड-19 के 10,415 नये मरीजों के सामने आने के साथ प्रदेश में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 6,40,661 हो गई है. इसके साथ ही गुजरात में संक्रमण के मामलों की संख्या बढ़कर 1,42,700 हो गई...

Advertisement
New Cases Of Coronavirus: पिछले 24 घंटे में प्रयागराज जिले में 144 मामलों की पुष्टि हुई

Coronavirus Cases In Karnataka: कर्नाटक में रविवार को कोविड-19 के 10,415 नये मरीजों के सामने आने के साथ प्रदेश में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 6,40,661 हो गई है. हफ्ते में यह तीसरी बार है जब कोविड-19 (COVID-19) के 10,000 से अधिक मामले सामने आए है. स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि इस अवधि में संक्रमण की वजह और 67 लोगों की मौत हुई है जिन्हें मिलाकर अब तक राज्य में 9,286 लोगों की जान इस महामारी में जा चुकी है. विभाग ने बताया कि रविवार को 7,287 मरीजों को संक्रमण मुक्त होने के बाद छुट्टी दी गई. इसके साथ ही राज्य में संक्रमण मुक्त होने वाले मरीजों की संख्या 5,15,782 हो गई। बुलेटिन के मुताबिक राज्य में 1,15,574 उपचाराधीन मरीज हैं जिनमें से 847 मरीजों को गहन चिकित्सा इकाई (आईसीयू) में भर्ती किया गया है.

गुजरात में कोविड-19 के 1,302 नए मामले | 1,302 New Cases Of Covid-19 In Gujarat

गुजरात में रविवार को कोविड-19 के 1,302 नए मामले सामने आए. इसके साथ ही राज्य में संक्रमण के मामलों की संख्या बढ़कर 1,42,700 हो गई. स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी। विभाग ने कहा कि महामारी से नौ और लोगों की जान चली गई. राज्य में अब तक कोविड-19 के 3499 मरीजों की मौत हो चुकी है. विभाग की ओर से जारी एक विज्ञप्ति में कहा गया कि दिन भर में 1,246 मरीज ठीक हो गए. अब तक राज्य में कोविड-19 के 1,22,365 मरीज ठीक हो चुके हैं. गुजरात की राजधानी अहमदाबाद में रविवार को कोविड-19 के 191 नए मामले सामने आए. स्वास्थ्य विभाग के अनुसार जिले में तीन और मरीजों की मौत हो गई. अब तक अहमदाबाद में कोविड-19 से 1,841 मरीजों की मौत हो चुकी है. संक्रमण के नए मामले सामने आने के बाद जिले में कुल मामलों की संख्या बढ़कर 37,623 पर पहुंच गई. अहमदाबाद में अब तक कोविड-19 के 31,879 मरीज ठीक हो चुके हैं. रविवार दोपहर को अहमदाबाद नगर निगम की ओर से जारी बुलेटिन के अनुसार शहर में अभी कोविड-19 के 3475 मरीजों का इलाज चल रहा है.

प्रयागराज में दर्द हुए इतने केस | So Many Covid Cases Surfaced In Prayagraj

प्रयागराज जिले में रविवार को 144 और लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई जिससे यहां संक्रमितों की संख्या 20,076 हो गई. जिले के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाक्टर जीएस बाजपेयी ने यह जानकारी देते हुए बताया कि रविवार को संक्रमण से तीन व्यक्तियों की मृत्यु हो गई जिससे यहां मरने वालों की संख्या 274 हो गई है. उन्होंने बताया कि रविवार को 47 व्यक्तियों को उपचार के उपरांत अस्पताल से छुट्टी दी गई. अभी तक 4,615 व्यक्तियों को उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी दी जा चुकी है.

हेल्थ की और खबरों के लिए जुड़े रहिए

शहद में इस एक औषधीय चूर्ण को मिलाकर करें सेवन, इंफेक्शन और अर्थराइटिस को रखें दूर, पाएं 5 जबरदस्त स्वास्थ्य लाभ!

तेजी वजन घटाने के लिए कर रहे हैं वर्कआउट, तो व्यायाम से पहले इन चीजों का करें सेवन!

कौन सा तेल ला सकता है आपकी स्किन पर ग्लो, डर्मेटोलॉजिस्ट से जानें अपनी त्वचा के मुताबिक कैसे चुनें बेस्ट ऑयल

Right Time To Drink Milk: क्या है दूध पीने का सही समय और तरीका? इन चीजों के साथ कभी न करें दूध का सेवन!



(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

DoctorNDTV is the one stop site for all your health needs providing the most credible health information, health news and tips with expert advice on healthy living, diet plans, informative videos etc. You can get the most relevant and accurate info you need about health problems like diabetes, cancer, pregnancy, HIV and AIDS, weight loss and many other lifestyle diseases. We have a panel of over 350 experts who help us develop content by giving their valuable inputs and bringing to us the latest in the world of healthcare.

Advertisement