Jharkhand Coronavirus Updated: झारखंड में पिछले 24 घंटों में 7 कोविड-19 मरीजों की मौत हुई है जिन्हें मिलाकर राज्य में अबतक संक्रमण से 805 लोगों की जान जा चुकी है.
Coronavirus Update In Jharkhand: झारखंड में अबतक इस महमारी की चपेट में आने वालों की संख्या 93,736 हो गई है
Coronavirus Update In Jharkhand: झारखंड में पिछले 24 घंटों में 7 कोविड-19 मरीजों की मौत हुई है जिन्हें मिलाकर राज्य में अबतक संक्रमण से 805 लोगों की जान जा चुकी है. वहीं, इस अवधि में 701 और लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि होने के साथ राज्य में अबतक इस महमारी की चपेट में आने वालों की संख्या बढ़कर 93,736 हो गई. स्वास्थ्य विभाग की मंगलवार रात जारी रिपोर्ट के अनुसार राज्य में अबतक सामने आए 93,736 संक्रमितों में से 85,314 ठीक होकर अपने घरों को लौट चुके हैं. इसके अलावा 7,617 अन्य संक्रमितों का इलाज विभिन्न अस्पतालों में जारी है.
भारत में कोरोनावायरस के मामलों की संख्या 72 हजार के पार, 24 घंटों में आए 63,509 नए केस
जबकि 805 अन्य की मौत हो चुकी है. विभाग के मुताबिक मंगलवार को जिन कोविड-19 मरीजों की मौत दर्ज गई उनमें रांची के चार, धनबाद के दो तथा चतरा का एक मरीज शामिल है. झारखंड में गत 24 घंटे में कुल 32,186 नमूनों की जांच की गयी जिनमें से 701 संक्रमित पाये गए. इन संक्रमितों में रांची के 364 और पूर्वी सिंहभूम के 48 और बोकारो के 38 नए मरीज शामिल है.
हेल्थ की और खबरों के लिए जुड़े रहिए
यूरिक एसिड को कंट्रोल करने के लिए ये हैं 7 रामबाण उपाय, गाउट के मरीजों के लिए भी शानदार!
हाई ब्लड प्रेशर से जल्द छुटकारा पाने के लिए अपनी डाइट में जरूर शामिल करें ये 7 चीजें!
शरीर में इन 6 कॉमन पोषक तत्वों की कमी को पहचानना है जरूरी, जानें क्या खाने से होगी दूर!
NDTV Doctor Hindi से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर ज्वॉइन और Twitter पर फॉलो करें... साथ ही पाएं सेहत से जुड़ी नई शोध और रिसर्च की खबरें, तंदुरुस्ती से जुड़े फीचर्स, यौन जीवन से जुड़ी समस्याओं के हल, चाइल्ड डेवलपमेंट, मेन्स हेल्थ, वुमन्स हेल्थ, डायबिटीज और हेल्दी लिविंग अपडेट्स.