Home » Frequently asked Questions on Health » why my periods are irregular? | मेरे पीरियड्स अनियमित क्यों हैं?

why my periods are irregular? | मेरे पीरियड्स अनियमित क्यों हैं?

Q: मैं एक 39 साल की महिला हूं, जो पिछले 6-8 महीनों से अनियमित पीरियड्स का सामना कर रही है. मेरे पीरियड्स या तो 3-4 हफ्ते लेट होते हैं या मुझे 10 दिनों से ज्यादा ब्लीडिंग होती है. मेरा सामान्य चक्र 26 दिनों का था. मैं तीन बच्चों की मां हूं और दोबारा गर्भवती होने की इच्छा नहीं रखती. क्या मैं अपने पीरियड्स को नियमित करने के लिए प्राइमोवल नॉर का इस्तेमाल कर सकती हूं? कृपया सुझाव दें.

A:किसी भी अनियमित या भारी रक्तस्राव की विशेष रूप से जांच की जानी चाहिए, क्योंकि आप लगभग 40 और पेरी-मेनोपॉज़ल अवधि में हैं. एक स्त्री रोग विशेषज्ञ से मिलें. ट्रांस योनि सोनोग्राफी (टीवीएस) और एक जीर्णता और इलाज की जरूरत हो सकती है. आप अपनी मर्जी से किसी दवा का सेवन न करें.

RELATED FAQ

--------------------------------Advertisement---------------------------------- -
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com