Home » Frequently asked Questions on Health » What is Human Papillomavirus Infection, HPV, causes HPV | क्या होता है ह्यूमन पेपिलोमा वायरस, इसका खतरा किसे होता है?

What is Human Papillomavirus Infection, HPV, causes HPV | क्या होता है ह्यूमन पेपिलोमा वायरस, इसका खतरा किसे होता है?

Q: मेरे दोस्त को ह्यूमन पेपिलोमा वायरस यानी एचपीवी (Human Papillomavirus Infection, HPV) हो गया है. मुझे डर है कि कहीं मुझे भी न हो जाए. मैं जानना चाहता हूं कि यह क्या होता है और इसका खतरा किसे होता है?

A:ह्यूमन पेपिलोमा वायरस यानी एचपीवी (Human Papillomavirus Infection, HPV) एक बेहद खतरनाक वायरस है. जो तेजी से फैलता है. सबसे बुरी बात तो यह है कि इस वायरस के शरीर में आने के बाद भी इसके लक्षण पता नहीं चलते. यही वजह है कि यह एक संक्रमित व्यक्ति से दूसरे को फैलता जाता है. आंकडों की मानें तो यौन जीवन (Sex Life) में तकरीबन 80 फीसदी लोगों को इस संक्रमण का सामना करना पड़ता है. ह्यूमन पेपिलोमा वायरस यानी एचपीवी (HPV) यौन संबंध (Sex) बनाने के दौरान फैलता है. असुरक्षित यौन (Unsafe Sex) संबंध ह्यूमन पेपिलोमा वायरस यानी एचपीवी का बड़ा कारण होते हैं. वे लोग जो एक से ज्यादा लोगों के साथ यौन संबंध बनाते हैं. उन लोगों को एचपीवी होने का खतरा ज्यादा होता है. वे लोग जो बहुत ज्यादा शराब का सेवन करते हैं. बढ़ती उम्र के पुरुषों को संक्रमण की चपेट में आने का खतरा ज्यादा होता है. जिन लोगों का इम्यून सिस्टम कमजोर होता है, वे जल्दी संक्रमित हो सकते हैं.

RELATED FAQ

--------------------------------Advertisement---------------------------------- -
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com