Home » Frequently asked Questions on Health » What are the side effects of using a condom | क्या कंडोम या निरोध के साइड इफेक्ट भी होते हैं?

What are the side effects of using a condom | क्या कंडोम या निरोध के साइड इफेक्ट भी होते हैं?

Q: क्या कंडोम या निरोध के साइड इफेक्ट भी होते हैं? मार्गदर्शन करें.

A:कंडोम प्रयोग के लाभ के बारे में अक्सर लोग जानते हैं, लेकिन अगर इसे ठीक तरह से इस्तेमाल ना किए जाए तो इसके साइड इफेक्ट्स भी हो सकते हैं. इन साइड इफेक्ट्स से यौन संबंधित बीमारियां भी हो सकती हैं. जैसे कुछ मामलों में देखा गया है कि लगातार या सप्ताह में तीन से अधिक बार कंडोम का उपयोग करने से महिला गुप्तांग की आंतरिक परत और झिली में संवेदनशीलता कम या समाप्त हो जाती है. जिसके कारण प्राकृतिक लुब्रिकेंट दृव्यों का खुद ही स्खलन कम हो जाता है या ये पूरी तरह से बन्द हो भी जाता है. जिसके चलते सूखापन की समस्या बढ़ जाती है. जिसके महिलाओं को हल्की छुअन से ही दर्द महसूस होने लगता है. ऐसी स्थिति का सामना कर रही स्त्रियों द्वारा अपने साथी के साथ बिना कंडोम के यौन संबंध बनाने पर यौनि में असहनीय दर्द, जलन, एलर्जी और खुजली होना आम बात है.

RELATED FAQ

--------------------------------Advertisement---------------------------------- -
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com