Home » Frequently asked Questions on Health » Some pregnant women has been adviced not to take vaccine. What could be the reasons

Some pregnant women has been adviced not to take vaccine. What could be the reasons

Q: कुछ गर्भवती महिलाओं को Covid-19 वैक्सीन न लेने की सलाह दी जाती है, ऐसा क्यों?

A:प्रेगनेंसी में वैक्सीनेशन जो अभी तक अप्रूवल थे उनमें फ्लू, टेटनेस टोकसॉइड, बूस्ट्रिक्स वैक्सीनेशन का यानि (डिप्थीरिया, टेटनेस और परट्यूसिस) और अब कोविड वैक्सीन का भी अप्रूवल है. इसके लिए मना तभी किया जाता है जब आपको फीवर हो, या फिर आपने टेटनेस वैक्सीन लगाई है तो उसके एक हफ्ते तक कोविड वैक्सीन नहीं लगा सकते हैं, लेकिन ऐसा कुछ नहीं है कि वैक्सीन के कुछ साइडइफेक्ट्स हैं.

RELATED FAQ

--------------------------------Advertisement---------------------------------- -
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com