Home » Frequently asked Questions on Health » Do latex free condoms protect against STDs or HIV | लेटेक्स कंडोम इस्तेमाल करने के बाद भी क्या किसी व्यक्ति को एड्स हो सकता है?

Do latex free condoms protect against STDs or HIV | लेटेक्स कंडोम इस्तेमाल करने के बाद भी क्या किसी व्यक्ति को एड्स हो सकता है?

Q: लेटेक्स कंडोम इस्तेमाल करने के बाद भी क्या किसी व्यक्ति को एड्स हो सकता है?

A:यह ध्यान रखें कि संभोग करने से पहले ही कंडोम लगा लेना चाहिए और इसे संबंध पूरा करने तक चढ़ाए रखना चाहिए. कंडोम फटने की संभावना उस हालत में बढ़ जाती है जब उस पर अच्छी तरह से चिकनाई न लगाई गई हो. या फिर तब जब गुदा मैथुन किया जा रहा हो. सामान्य रूप से एचआईवी संक्रमण की पहचान किसी खास लक्षण से नही की जा सकती है. क्योंकि ये लक्षण बाद में होने वाले संक्रमण पर निर्भर करते हैं.

RELATED FAQ

--------------------------------Advertisement---------------------------------- -
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com