Home » Frequently asked Questions on Health » Can you get HIV from larva | लार के जरिए एचआईवी संक्रमण!

Can you get HIV from larva | लार के जरिए एचआईवी संक्रमण!

Q: लार के जरिए क्या एचआईवी संक्रमण हो सकता है?

A:निश्चित रूप से तो कुछ नहीं कहा जा सकता लेकिन अगर आपके मसूढ़ों में खून आता है, उसी तरह से दूसरे लोगों के मसूढ़ों में भी खून रिसता है. इसलिए कोई जोखिम न लें. पहली बात तो यह है कि आपने जो किया है वह साफ सफाई के हिसाब से कोई अच्छी बात नहीं है फिर भी मैं नहीं समझता कि आपको एचआईवी संक्रमण का कोई बहुत गंभीर खतरा है. इसके बारे में भूल जाएं और इसके बाद भी अगर आपको चिंता लगी रहती है तो फिर एचआईवी की जांच करा लें. एक भी जांच नेगेटिव आती है तो आप निश्चिंत हो सकते हैं.

RELATED FAQ

--------------------------------Advertisement---------------------------------- -
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com