Home » Frequently asked Questions on Health » Can a condom burst cause HIV | क्या कंडोम फट जाने से एड्स हो सकता है?

Can a condom burst cause HIV | क्या कंडोम फट जाने से एड्स हो सकता है?

Q: क्या कंडोम फट जाने से एड्स हो सकता है?

A:यह ध्यान रखें कि पूर्ण सुरक्षा के लिए आप कंडोम पर निर्भर नहीं रह सकते. इसलिए अपने आप को खतरे में डालने से पहले सौ बार सोचें. अगर आप ऐसे जोखिम उठाने से खुद को नहीं रोक सकते तो कम से कम यह ध्यान रखें कि सेक्स संबंध की शुरूआत से लेकर आखिर तक कंडोम का इस्तेमाल सही ढंग से करें. क्या खून के सूखे धब्बों से एचआईवी संक्रमण हो सकता है? शरीर से बाहर कई चीजों का जीवित बने रहना कई बातों पर निर्भर करता है. जैसे कि तापामन, नमी आदि. आमतौर पर किसी ब्लड बैंक में रखा एचआईवी संक्रमित खून हफ्तों तक या फिर जबब तक वह ब्लड बैंक में रखा रहेगा तब तक संक्रमित रह सकता है. सामान्य परिस्थितियों में खून में मौजूद वायरस बहुत लंबे समय तक जीवित नहीं रहता जब वह सूख जाए या धूप में पड़ा रहे. आचआईवी कुछ ही घंटे तक जीवित रह सकता है. अगर चाकू या कैंची पर खून के धब्बे सूख गए हों तो उनमें एचआईवी के जीवित रहने की संभावना नहीं होती. भले ही वह उपकरण अलमारी में रखा गया हो या खुली हवा में. अगर खून से सनी कैंची आपको लग जाती है तो चिंता करने की जरूरत नहीं है क्योंकि इससे आपको संक्रमण होने की कोई संभावना नहीं होती. किसी सुई के खोखले हिस्से में जमा खून कई घंटो तक संक्रामित रह सकता है. क्योंकि खोखले हिस्से में संक्रमित खून काफी समय तक लिक्विड में रहता है.

RELATED FAQ

--------------------------------Advertisement---------------------------------- -
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com