Home » Frequently asked Questions on Health » Am I taking correct treatment for focal segmental glomerulosclerosis (FSGS) | क्या मैं सही इलाज करा रहा हूं?

Am I taking correct treatment for focal segmental glomerulosclerosis (FSGS) | क्या मैं सही इलाज करा रहा हूं?

Q: मैं 30 साल का हूं मुझे एफएसजीएस की समस्या है. और मेरा 8020 mg प्रोटीन रोज मूत्र से निकलता है. डाक्टर ने पहले मुझे प्रेडनिसोलोन 60 mg < 45 mg < 30 mg < 20 mg < 10 दीं, पर इनसे कोई फायदा नहीं हुआ. इसके बाद उन्होंने मुझे छह महीने के लिए टैक्रोलिमस 3 mg दिन में दो बार लेने की सलाह दी. पर इससे भी अच्छे परिणाम नहीं मिले. इसके बाद डॉक्टर ने मुझे प्रेडनिसोलोन, टैक्रोलिमस और एजेथिओप्रिन 150 mg दी. इसके बाद मेरा मूत्र में एल्बमिन +1 रहा. क्या मैं सही इलाज करा रहा हूं.

A:फोकल सेगमेंटल ग्लूमेरलोक्लेरोसिस यानी एफएसजीएस एक खतरनाक स्थिति है. इसमें प्रोटीन लीक होता है, जिससे गुर्दा खराब होने की संभावना पैदा होती है. इसमें उपचार का विकल्प डायलासिस या किडनी प्रतिरोपण रह जाता है. एफएसजीएस का एक प्रमुख कारण मोटापा है. अगर दवाओं का असर 4 महीने में भी नहीं दिखता तो दवाओं में टैक्रोलिमस और एजेथिओप्रिन और दी जाती हैं. इसके बाद फिर कुछ महीनों तक देखा जाता है. आपके मामले में प्रोटीन्यूरिया में काफी कमी देखने को मिल रही है. ऐसे में आप अपने डॉक्टर की देखरेख मे दवाओं में बदलाव कर सकते हैं. इसके अलावा आप ब्लड प्रेशर को कम करने वाली दवाएं ले सकते हैं, जिन्हें एसीई कहा जाता है और जो किडनी से जुड़ी परेशानियों और कॉलेस्ट्रॉल को कम करने में सहायक होती हैं.

RELATED FAQ

--------------------------------Advertisement---------------------------------- -
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com